नमस्कार,
FinancialStudy.in अपने प्रिय पाठकों का स्वागत करती है। इस पेज में आपको मेरे बारे में और मेरे इस वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
About Me
मेरा नाम जीतू है और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट से सम्बंधित चीजों के बारे में पढ़ना और जानना पसंद है और आज भी मैं रोजाना इनसे सम्बंधित जानकारियाँ लेता रहता हूँ।
मैंने FinancialStudy क्यों शुरू की?
इस वेबसाइट (FinancialStudy.in) को बनाने का मुख्य उद्देश्य, भारत में जिन लोगो को English में परेशानी है या जिनको इंग्लिश नहीं आती, उन्हें हिंदी भाषा में Financial जानकारी देना है ।
दोस्तों हमे पैसे कमाने के साथ साथ उसे सही जगह Invest भी करना चाहिए और उन पैसो से और पैसा बनाना चाहिए, तभी हम अपनी फाइनेंस से जुडी समस्या को अच्छे से सुलझा पाएंगे।
लेकिन हमारे देश में लोगो में वित्तीय साक्षरता की कमी के कारण, लोग अपने मेहनत के पैसो को या तो बचा नहीं पाते या फिर उनको सही जगह निवेश नहीं कर पाते जिसके कारण उन्हें भविष्य में वित्तीय परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में हमने इस वेबसाइट को बनाया है, जिससे हम हिंदी पाठको को Finance से संबधित प्रत्येक और हर संभव जानकारी दे सके।
दोस्तों इंग्लिश में आपको काफी सारे रिसोर्सेज मिल जायेंगे मगर हिंदी में आपको अभी के समय में काफी कम वेबसाइट ही मिलेगी जो आपको अच्छे से फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के बारे में बताती है।
ऐसे में हमने FinancialStudy.in वेबसाइट को फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए बनाया है। इस वेबसाइट का प्राथमिक लक्ष्य लोगो को Financially aware करना है।
इसका नाम FinancialStudy क्यों रखा गया?
FinancialStudy.in वेबसाइट में आपको फाइनेंस और इन्वेस्टिंग से सम्बंधित सभी जानकारिया प्राप्त होती है जो आपकी वित्तीय अध्यन को आसान बनाने के साथ साथ आपको वित्तीय रूप से साक्षर बनाते है इसीलिए हमने इसका नाम FinancialStudy रखा है।
यदि आपको हमारा काम पसंद आता है, तो आपको इस वेबसाइट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और यदि संभव हो, तो कृपया इसके बारे में अन्य लोगों को भी बताएं ताकि आपके साथ उनको भी इसकी जानकारी मिल सकें।
यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो आप ईमेल द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप मुझसे Contact Us पृष्ठ से भी Contact कर सकते हैं।
Email – financialyatra@gmail.com