Altcoin क्या है? – What is Altcoin In Hindi
Altcoin दो शब्दों “Alternative Coin” का संक्षिप्त रूप है। इसे हिंदी मे वैकल्पिक सिक्का भी कहा जाता है। Altcoin बिटकॉइन का alternative होता है। यानी बिटकॉइन के अलावा जितने भी crypto coin है सभी Altcoin की श्रेणी में आते है। ये सभी अपने नियमों के अनुसार चलती है।
लोगो के सामने “Namecoin” नामक पहला altcoin साल 2011 में launch हुआ था। इसके बाद दूसरा altcoin Ether था जिसे Vitalik Buterin, Dr. Gavin Wood, और उनके दोस्तो ने साथ मिलकर बनाया। आज के समय में 9000 से ज्यादा altcoin बाजार में मौजूद है। Cardano, Solana, Polkadot, आदि ये कुछ प्रसिद्ध altcoins है।
बिटकॉइन सबसे बड़ी cryptocurrency coin है। वर्तमान में इसकी कीमत लगभग $40,000 है। ये कीमत ऊपर नीचे होता रहता है। ये सभी coin decentralized digital currency होती है यानी इसके ऊपर किसी केंद्रीय बैंक का नियंत्रण नहीं होता है।
Altcoin कार्य कैसे करता है? (How Altcoin Work In Hindi)
Altcoin की कार्यप्रणाली अच्छे से समझने के लिए पहले blockchain तकनीक के बारे में जानना जरूरी है की यह कैसे कार्य करता है।
Bitcoin कि तरह altcoin भी blockchain technology पर कार्य करती है। Blockchain एक distributed database होता है। यह अनगिनत कंप्यूटर (simultaneously) द्वारा चलता है जिसमें सैकड़ों या हजारों की संख्या मे कंप्यूटर पूरी दुनिया में स्थित होती है।
जब crypto मे कोई लेन देन होता है तो उसको verified और रिकॉर्ड करने के लिए blockchain मे transaction के blocks होते है। लेन देन कि यह प्रक्रिया सबसे सुरक्षित होती है जिसमें गड़बड़ी होने कि संभावना न के बराबर है।
Altcoin के प्रकार (Types of Altcoin In Hindi)
मार्केट मे अनेक तरह से altcoins है जिसको उनके कार्यप्रणाली के अनुसार अलग अलग भागो में बांटा गया है जिसकी जानकारी निम्न है-
1) माइनिंग बेस्ड (Mining Based)
अधिकतर, altcoin मे Proof-of-Work (PoW) का उपयोग होता है। माइनिंग के जरिए coin प्राप्त करने के लिए कठिन mathematical queries को हल करना पड़ता है, जिसमें बहुत ऊर्जा की जरूरत होती है जिसके बाद altcoin उत्पन्न होता है।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण Litecoin और Zcash है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी bitcoin भी माइनिंग बेस्ड coin है।
2) Payment Token
इसके नाम से पता चलता है, ये payment token को डिज़ाइन curency की तरह उपयोग करने के लिए किया गया। बिटकॉइन payment टोकन का सबसे अच्छा उदाहरण है।
3) Stablecoins
जब से क्रिप्टोकोर्रेंसी launch हुआ है तभी से इसकी कीमत अस्थिर रहती है। Stablecoin का मुख्य उद्देश्य अस्थिरता को कम कर इसकी कीमत नियंत्रित करना होता है।
Stable Coin एक ऐसी Cryptocurrency है जो अपनी Valuation को किसी External Reference के साथ में जोड़े रखती है। वह External reference कोई ऐसी चीज हो सकती हैं जिसकी Market Value काफी ज्यादा Stable हो, जैसे कि US Dollar या फिर Gold .
यह coin exchange medium के रूप में ज्यादा अस्थिर क्रिप्टोकरंसी कि तुलना में अधिक उपयोगी है।
4) Security Tokens
Security token एक digital assets होता है, जो ownership या अन्य rights प्रदान करता है। ये blockchain का उपयोग करता है। यह token कोई भी valuable assets जैसे car, real estate या corporate stock हो सकता है जो इसके ownership को प्रदर्शित करता है।
5) Utility Tokens
इसका इस्तेमाल नेटवर्क में सेवाएं प्रदान करने के लिए होता है। इसे सेवाएं खरीदने, नेटवर्क शुल्क का भुगतान करने, redeem reward, इत्यादि शामिल है। filecoin जिसका उपयोग नेटवर्क में storage space खरीदने और information secure के लिए होता है, utility token का बहेतरीन उदाहरण है।
6) Memes Coins
ये coin किसी joke या memes से प्रेरित होकर बनाया जाता है। जो बहुत ही कम समय में प्रसिद्ध हो जाता है। इसका प्रचार crypto influncer करते है जिससे इसकी कीमत अचानक बढ़ जाए। Elon musk अकसर dogecoin और Shibha Inu इन meme coins पर ट्वीट करते रहते है, जिसके इसकी कीमत अचानक बहुत अधिक बढ़ जाती है।
7) Governance Token
Governance token, धारकों को blockchain में कुछ अधिकार प्रदान करता है जैसे की प्रोटोकॉल में बदलाव के लिए मतदान करना या decentralized autonomous organization (DAO) के निर्णय में अपनी बात रखना, आदि शामिल है।
Altcoin के फायदे और नुकसान क्या है? (Advantages and Disadvantages of Altcoins In Hindi)
बिटकॉइन की तरह altcoin के भी फायदे और नुकसान होते है जिसकी जानकारी निवेश करने से पहले होनी अनिवार्य है।
Altcoins के फायदे (Advantages of Altcoin In Hindi)
- ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी जिसके ऊपर Altcoin कार्य करता है। इसको इस्तेमाल करना लोग अभी भी पसंद करते है।
- अनेक altcoins होने से निवेशको को चुनने का अवसर मिलता है।
- Altcoin की कीमत में उतार चढाव की गति बिटकॉइन की तुलना में कम होती है जिससे आपका निवेश पर अधिक प्रभाव नही पड़ता।
- Altcoin में trading करना बिटकॉइन की तुलना में आसान है । इसके साथ ही altcoin के निवेश में competition कम होने के कारण आप कुछ मिनटो के अंदर altcoin में invest कर सकते है।
Altcoins के नुकसान (Disadvantages of Altcoin In Hindi)
- सभी क्रिप्टोकोर्रेंसी कि तरह Altcoin भी सदैव अस्थिर रहता है। हलाकि, क्रिप्टो में लोगो कि दिलचस्पी काफी देखने मिलती है लेकिन इसकी कीमत ऊपर नीचे होते रहती है।
- Altcoin में investment के लिए बहुत छोटा मार्किट है बिटकॉइन की तुलना में। पूरी crypto currency मार्किट का 40% हिस्सा सिर्फ बिटकॉइन का है।
- अनेक scam होते रहते है, altcoin के नाम पर जिससे लोगो को पैसा डूबता है।
- Altcoin का market cap value बिटकॉइन से कम होने के कारण altcoin निवेश से मिलने वाला returns बिटकॉइन की तुलना में कम होगा।
Altcoins में निवेश करना सही रहेगा या नहीं?
Altcoin में निवेश करना पूरी तरह से आपकी cryptocurrency तथा investing की समझ पर निर्भर करता है। यदि आप इसकी अच्छी जानकारी रखते है तो निवेश कर सकते है। याद रहे, किसी भी क्रिप्टो कॉइन मे निवेश से पहले उसे अच्छे से समझ ले। इसके साथ ही, लालच के चक्कर मे छमता से अधिक कभी भी निवेश न करे।
बिटकॉइन की तुलना में altcoin काफी सस्ता है जिसे देख लोग अधिक मुनाफा कमाने के लिए जल्दबाजी में अपने सारे पैसे altcoin में निवेश कर देते है जो एक बहुत बड़ी गलती है। किसी भी coin की कीमत उसकी आपूर्ति और मांग से निर्धारित होती है, यदि इसकी खरीदारी कोई नही करता है तो कीमत तेज़ी से नीचे आ जाती है।
Read More -:
- Virtual Currency क्या है? – What is Virtual Currency In Hindi
- Digital Currency क्या है? – What is Digital Currency In Hindi
- CBDC क्या है? – What is Central Bank Digital Currency In Hindi
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में हमने Altcoin के बारे में बात की और जाना कि Altcoin क्या है? (What is Altcoin In Hindi) Altcoin कैसे काम करता है? और Altcoin के फायदे और नुकसान क्या है? (Advantages and Disadvantages of Altcoins In Hindi)
आशा करता हूँ कि आपको Altcoin Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी What is Altcoin In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।
Shibha inu niwes kar ya na