बिटकॉइन माइनिंग क्या है? (What is Bitcoin Mining In Hindi)
क्रिप्टोकरेंसी आम लोगों के बीच काफी फेमस होता जा रहा है जहां शुरुआत में सिर्फ बिटकॉइन नाम का क्रिप्टोकरंसी होता था वही अब बहुत सारी क्रिप्टोकरंसी मार्केट में आ गई है।
क्रिप्टोकरेंसी में काफि सारे टेक्निकल टर्म सुनने को मिलते हैं, जो लोगों को अक्सर समझ में नहीं आता।
Bitcoin Mining क्रिप्टोकरेंसी का ही एक हिस्सा है अक्सर लोग आधे अधूरे नॉलेज के साथ क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर देते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं। Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले आपको यह समझना चाहिए कि यह सब काम कैसे करता है।
तो दोस्तों आज के इस में हम जानेंगे कि Bitcoin Mining Kya Hai? बिटकॉइन जैसा क्रिप्टोकरेंसी आता कैसे हैं और इसे सर्कुलेट कैसे किया जाता है?
तो आइये अब बिना गवाए सबसे पहले जानते है कि बिटकॉइन माइनिंग क्या है? (What is Bitcoin Mining in Hindi)
बिटकॉइन माइनिंग क्या है? (What is Bitcoin Mining In Hindi)
Crypto Mining एक ऐसा प्रोसेस है जहां Computing Power का उपयोग करके ट्रांजेक्शन को प्रोसेस किया जाता है और Bitcoin Mining एक ऐसा प्रोसेस है जहां Computing Power का उपयोग करके बिटकॉइन में होने वाले ट्रांजेक्शन को प्रोसेस किया जाता है और नेटवर्क को शुरक्षित रखा जाता है।
ये दुनिया भर के स्थित Miners के द्वार control किया जाता है लेकिन ये Decentralized system है क्योंकि इस पर किसी भी सरकार कंट्रोल नहीं होता है और इसे किसी एक individual के द्वार control नहीं किया जा सकता। इसे दुनिया के अलग अलग देशों में बैठे हजारों Miners के द्वारा संचालित किया जाता है।
Bitcoin Transaction को process करने पर Miners को इनाम मिलता है जो जितना जल्दी और जितना काम करेगा उसे उतना रिवार्ड मिलता है।
आसान भाषा में समझें तो Bitcoin mining करने के लिए Miners को अपने कंप्यूटर हार्डवेयर पर स्पेशल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है इसकी मदद से जटिल एल्गोरिदम प्रोसेस को कंप्लीट किया जाता है। इस मुश्किल प्रोसेस को जो Miners सबसे पहले करके Block बनाता है उसे रिवार्ड के तौर पर बिटकॉइन मिलते हैं।
बिटकॉइन माइनिंग कैसे काम करता है? (How Bitcoin Mining Work In Hindi)
क्रिप्टो जैसी डिजिटल करेंसी में सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि इसे आसानी से मैनिपुलेट किया जा सकता है. इसी समस्या को हल करने के लिए बिटकॉइन के डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर में केवल उन माइनर्स को ही डिजिटल लेजर में ट्रांजैक्शंस अपडेट करने की इजाजत दी जाती है जो मान्यता प्राप्त है और इसी को सुरक्षित बनाने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे चेन में जुड़े हर कंप्यूटर पर जानकारी मौजूद होती है और प्रोसेस बिल्कुल सुरक्षित बन जाता है।
Mining दो काम करता है पहला Transaction को compile करके Blockchain में add करता है और दुसरा नए Bitcoin को तैयार करके release करता है लेकिन इसे करने के लिए ऐसी मशीनों को काम पर लगाया जाता है जो गणित के जटिल समीकरणों को सुलझा सके।
माइनिंग प्रोसेस के द्वारा bitcoin सर्रकुलेशन में आ जाते हैं और नेटवर्क में नए ट्रांजैक्शन भी कन्फर्म हो जाते हैं और इसे करने के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
इसमें एक बेहद Complex कंप्यूटेशनल मैथ प्रॉब्लम को solve करना होता है जिसकी जटिलता लगातार बढ़ती जा रही है और PoW को हल करने के लिए माइनर्स के द्वार एडवांस्ड मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो ये सॉल्व कर लेता है।
उसे ये मौका मिलता है कि वो next block को place करे Blockchain में और अपना रिवार्ड claim करे. Reward के तौर पर Bitcoin दिया जाता है जो माइनर्स का Transaction Fees होता है।
बिटकॉइन माइनिंग कैसे करे? (How to do Bitcoin Mining In Hindi)
अगर आप भी Bitcoin mining करना चाहते है तो एक माइनर बनने के लिए specialized Hardware और Bitcoin Mining Software की जरूरत परती है।
Mining Software के जरिए बिटकॉइन की ट्रांजेक्शन को प्रोसेस और कंप्लीट किया जाता है।
माइनर के द्वारा किसी भी नई ट्रांजैक्शन को कंफर्म करने के लिए उसे एक block में शामिल करना होता है और उसके साथ कंपलेक्स मैथमेटिकल (Proof Of Work) सॉल्व भी करना होता हें।
इस प्रकार के Proof Of Work को जेनरेट करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि Transaction को confirm करने के लिए आपके सिस्टम को Billions of Calculation per Second लग जाता है। इसके लिए Miners सारे कैलकुलेशन को Block network के द्वरा एक्सेप्ट होने से पहले ही कर लेता है।
पहले जब बिटकॉइन की शुरुआत हुई थी तब माइनिंग सिंपल सीपीयू चिप से कर लिया जाता था क्योंकि उस वक्त ज्यादा Miners मौजूद नहीं थे और आसानी से पर्सनल कंप्यूटर नए नए block खोज लेता था लेकिन अब क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर मे ऐसा स्पेशलाइज्ड सॉफ्टवेयर होना चाहिए जो क्रिप्टोग्राफिक मैथमेटिक equation को सॉल्व कर पाये और यह सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन के साथ कनेक्टेड हो।
क्रिप्टो माइनर बनने के लिए ऑनलाइन माइनिंग पूल का मेंबर होना जरूरी है जैसे जैसे Miners नेटवर्क में mining करने के लिए ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं वैसे ऐसे valid Block को खोजने का तरीका और भी मुश्किल होता जा रहा है। इस काम में थोड़ा पेशंस भी रखना पड़ता है लेकिन आपको reward अच्छे मिलते हैं।
बिटकॉइन माइनिंग से कमाई कैसे होती है? (How to earn from bitcoin mining)
बिटकॉइन माइनर को नेटवर्क को सिक्योर करने के लिए और जल्द ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग के लिए और उसे कंप्लीट करने के लिए यूजर की तरफ से Transaction Fees मिलाता है।
डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर्स मे कोई सेंट्रल अथॉरिटी नही होती हैं जिसके कारण ट्रांजैक्शंस को वैलिडेट करने के लिए माइनर माइनिंग प्रोसेस मे मुख्य भूमिका निभाते हैं।
यह काम भी बस उन्हीं को करने दिया जाता है जो मान्यता प्राप्त माइनर्स हैं उन्हीं को डिजिटल लेजर में ट्रांजैक्शंस अपडेट करने की परमिशन दी जाती है और इसके लिए प्रूफ-ऑफ-वर्क (PoW) consensus protocol नेटवर्क बनाया गया है जो अटैकर्स से बचता है।
Mining कैसे Bitcoin को सुरक्षित रखता है?
Mining एक कांपलेक्स मेथड पर आधारित है इसलिए यह बहुत सिक्योर माना जाता है क्योंकि कोई भी Blockchain में लगातार नए transaction के Blocks नहीं जोड़ सकता है।
किसी के पास Block के transaction को control करने की ऑथराइजेशन नहीं होती कोई भी व्यक्ति blockchain में कुछ भी छेड़खानी नहीं कर सकता और अपना किया हुआ Transaction को वापस भी नहीं कर सकता।
अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि mining करने वाला माइनर इसके साथ कोई छेड़छाड़ कर सकता है तो आपको बता दें माइनिंग उसी को करने दिया जाता है जो अथॉरिटी के द्वारा सर्टिफाइड है और अगर ऐसा कोई करना भी चाहता है तो किसी एक miner के हाथ मैं कोई भी कंट्रोल नहीं रहता है।
Bitcoin miners कभी भी फ्रॉड नहीं कर सकते ना ही फीस और reward बढ़ा सकते हैं और कोई नकली transaction भी नहीं कर सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करना चाहे तो उसे बिटकॉइन नेटवर्क द्वारा corrupt कर दिया जाएगा और ऐसे Block जिसमे invalid डाटा हो उसके Nodes reject कर दिए जाते है, इसी कारण Bitcoin miners फ्रॉड निकले तब भी Network secure रहता है।
Bitcoin Mining Software क्या होते हैं और Mining करने के लिए अच्छे सॉफ्टवेयर कौन से है?
क्रिप्टोकरंसी को माइन करने के लिए Mining सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके Mining Rig (Mining RIG और कुछ नहीं बल्कि कई Graphics Card से जुड़ा एक Computer है जो आपको अधिक हैश रेट हासिल करने में मदद करेगा) के जरिए कनेक्ट करके काम किया जाता है।
मार्किट वैसे बहुत से साफ्टवेयर है लेकिन उनमें से हम आपको 5 बेस्ट Mining software के बारे मे बताएंगे।
- Kryptex Miner (Beginner के लिए)
- CGMiner (इसका उपयोग हर प्रकार की डिवाइस पर कर सकते हैं फिर चाहे वो विंडोज़, लिनक्स या मैक हो)
- Multimine (प्रयोग करने में आसान)
- Be Mine (Professional के लिये)
- Easy Miner ( हर तरह के क्रिप्टोकरेन्सी को माइन करने के लिये)
क्या Bitcoin Mining Energy का Waste है?
बिटकॉइन माइनिंग को Energy का Waste मानना मेरे हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि इसे चलाने के लिए जो एनर्जी यूज होती है उससे सस्ते और सुचारू रूप से पेमेंट सिस्टम चल रही है।
वैसे देखा जाए तो हर पेमेंट सर्विस के तरह ही Bitcoin के processing मे भी service cost लगता है इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है जहां Specialized उपकरण की मदद से कम शक्ति का इस्तेमाल करते हुए काम किया जाता है और इसकी माइनिंग का कोस्ट भी proportional होता है जो डिमांड के अनुसार लगता है।
एक्सपर्ट्स के द्वारा mining के प्रोसेस को कम एनर्जी मे यूज करने के लिए Energy Efficient Mining System बनाया जा रहा है।
Read More -:
- Virtual Currency क्या है? – What is Virtual Currency In Hindi
- Digital Currency क्या है? – What is Digital Currency In Hindi
- CBDC क्या है? – What is Central Bank Digital Currency In Hindi
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
- Bitcoin क्या है? – What is Bitcoin In Hindi [पूरी जानकारी]
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में हमने Bitcoin Mining के बारे में बात की और जाना कि बिटकॉइन माइनिंग क्या है? (What is Bitcoin Mining In Hindi) Bitcoin Mining कैसे काम करता है? और Bitcoin Mining के फायदे और नुकसान क्या है? (Advantages and Disadvantages of Bitcoin Mining In Hindi)
आशा करता हूँ कि आपको Bitcoin Mining Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी Bitcoin Mining In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।
Mining me jyada invest karna safe hoga?
Mining kitne year tak chalega or miners ka investment safe rahega?
yadi aap theme based crypto ki mining ka soch rahe hai to ye achhi bat hai aap eske liye invest kar sakte hai kyoki aage bhi enki demang bane rahegi
Apka article bhut acha lgaa
Dhanaywad