Black Swan क्या है? Black Swan Event कैसे बचे?
दोस्तो आज का हमारा यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इसका असर सीधा आपके दैनिक जीवन पर पड़ता है आपके जेब में पड़ता है।
तो ब्लैक स्वान (Black Swan Event) के बारे में पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े , ताकि आप ब्लैक स्वान आने से पहले सतर्क हो सके और दुसरो को भी इस चीज की जानकारी दे सके।
इस समय आप ये महसूस कर पा रहे होंगे कि आपके दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं की कीमत में वृद्धि हुई है। इसका एक कारण यह भी है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध,
अभी अभी हम कोरोना महामारी से उबरे थे कोरोना काल में चीजो की मांग कम थी , लेकिन अब जरूरत की चीजों की डिमांड अधिक हो गई है। लेकिन इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि हो है और खाने पीने की चीजों की कीमत भी बढ़ गई है। और जिससे घर का खर्चा बड़ गया होगा।
धन की कमी हो रही है, लेकिन क्या आपको पता है, ये सब क्यों हो रहा है? ये सब ब्लैक स्वान इवेंट के कारण हो रहा है, जो की आने वाली है और आपके दैनिक जीवन पर, जेब पर, इकोनॉमी में घातक प्रहार कर सकती है।
इस समय पूरी दुनिया में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, विश्व के बड़े बड़े देशों जैसे टर्की, अमेरिका, जर्मनी जैसे देशों में महंगाई की कीमत बड़ गई है। और यही स्थिति भारत में देखने को मिल रहा है।
हालांकि भारत में इस समय दुनिया के इन देशों से महंगाई काफी कम है इसलिए आप खुद को खुशकिस्मत मान सकते है। भारत में बाकी देशों के मुकाबले महंगाई की दर लगभग 7% तक ही है परंतु आने वाले समय में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। क्योंकि black swan एक ऐसी घटना है जो दुर्लभ और अकल्पनीक है।
Black Swan Event क्या है?
ब्लैक स्वान इवेंट यानी आर्थिक मंदी, एक ऐसी घटना जिसकी आप कल्पना नही कर सकते अपने दैनिक जीवन में जो अचानक होता है जिसके कारण लगातार अर्थव्यवस्था में गिरावट होती है उसे आर्थिक मंदी या ब्लैक स्वान इवेंट कहते है ।
यह बहुत ही घातक हो सकता है इसका प्रभाव सीधा आपके दैनिक जीवन पर पड़ता है और आप कुछ समझ नही पाते है कि क्या हो रहा है अचानक आपके जीवन के खर्चे बढ़ जाती है और पैसे की कमी होने लगती है।
Blak swam के आने से पहले जरूरी चीजों के बारे में समझ जाएं ताकि उस घातक परिस्थिति से आप निपट सके। इस समय पूरी दुनिया BLACK SWAN की स्थिति में है। जिसका प्रभाव भारत जैसे बड़े इकोनॉमी वाले देश में भी देखने को मिलेगा जिसके खतरे की घंटी RBI ने पहले से बजा दी है। इसलिए RBI के बातो को नजरंदाज न करे और मुख्य बातो का ध्यान रखे
अभी कुछ समय से भारत में खाने पीने और कच्चे तेल में आपको कीमत में उछाल देखने को मिल रहा होगा जिसके कारण रोजमर्रा की वस्तुएं काफी महंगी हो गई है। और घर के खर्चे बढ़ गए है।
ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि इस समय दुनिया के बड़े बड़े देशों में कैरेनेसी लगातार गिर रही है । शेयर बाजार लगातार क्रैश हो रहे है। जिसका असर आपके नौकरी से लेकर छोटे बड़े व्यापार तक सब कुछ खतरे में पड़ जायेगा जो की आर्थिक मंदी का लक्षण है।
इस समय होलसेल प्राइस इंडेक्स में वृद्धि हो रही है, यानी जो वस्तुएं व्यापारी आपके दुकान के लिए सीधा लेते है उसकी किमातो में इजाफा हो रहा है। जिसके कारण पूरी दुनिया में महंगाई तेजी से बढ़ रही है।
Black swan का प्रभाव
ब्लैक स्वान एक अचानक होने वाली घटना है जिसके बारे में आप दैनिक जीवन में कल्पना भी नहीं कर सकते है कि कल क्या होगा या आज क्या हो जायेगा ऐसी स्थिति में जानते है इसका प्रभाव के बारे में -:
दुनिया के बड़े देशों की करेंसी में गिरावट
ब्लैक स्वान से दुनिया भर के बड़े बड़े देशों की करेंसी लगातार गिरती जाती है जिसका असर सम्पूर्ण विश्व में देखने को मिलता है उत्पादित होने वाली वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ती जाती है। और आयत निर्यात नही हो पाता है
व्यापार करना महंगा होता है –
ब्लैक स्वान आने से इसका घातक प्रभाव आपके व्यापार से लेकर नौकरी तक में पड़ती है। छोटे बड़े व्यापार में इसकी मार देखने को मिलती है। क्योंकि होलसेल प्राइस इंडेक्स में बढ़ोतरी होती है।
ब्लैक स्वान आने की स्थिति में क्या करे?
भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई की कीमत अपने चरम सीमा में है लगातार वस्तुओ की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए उसे जानना बहुत जरूरी है। ब्लैक स्वान आने की स्थिति से पहले इन चीजों को समझ लीजिए ताकि आपके पैसे बचे रहे ।
- ज्यादा से ज्यादा पैसे को बचा कर रखे ।
- निवेश करने से बचे ।
- शेयर बाजार में निवेश करने से बचे क्योंकि उछल कम होगी अभी।
- बैंक में fd करने से बचे यदि करते भी है तो कम समय के लिए करे।
- पैसे को बैंक में ही रहने दे।
- महंगी चीज न ले।
निष्कर्ष
तो यह थी ऐसी Black Swan Event घटना जो की आपके और हमारे जीवन पर प्रभाव डालने वाली है , जिसके कारण लोगो को एक विकट परिस्थितियों से गुजरना भी पड़ सकता है । ऐसे ही लेख के लिए हमारे लेख को पढ़ते रहिए और नई नई जानकारी पाते रहिए। और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद ।
Sources -: