Digital Currency क्या है? (What is Digital Currency In Hindi)
आज दुनिया दिनों दिन डिजिटल होती जा रही है। आज कल Shopping से लेकर Banking तक सभी चीजे डिजिटल रूप में हो रही है और इन सब में Digital Currency का काफी योगदान है।
मगर ये Digital Currency Kya Hai? इसकी क्या विशेषताएं है? ये कितने प्रकार के होते है? और इनके क्या फायदे व क्या नुकसान है? आदि कुछ सवाल है जिसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानने वाले है।
तो आइए अब बिना समय गवाए सबसे पहले जानते है कि डिजिटल करेंसी क्या है? (What is Digital Currency In Hindi)
डिजिटल करेंसी क्या है? (What is Digital Currency In Hindi)
डिजिटल करेंसी एक ऐसी करेंसी है जिसे केवल डिजिटल रूप से एक्सेस किया जा सकता है। आसान शब्दों में कहें तो डिजिटल करेंसी, मुद्रा का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है। यह एक ऐसी करेंसी है जो केवल डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद होती है। इसे डिजिटल मनी, इलेक्ट्रॉनिक मनी, और इलेक्ट्रॉनिक करेंसी भी कहा जाता है
Cryptocurrencies, Virtual currencies, Central bank digital currencies और ई-कैश, डिजिटल करेंसी के कुछ उदाहरण हैं।
डिजिटल करेंसी एक non-tangible currency है जिसका उपयोग फिजिकल करेंसी की तरह भुगतान के लिए किया जा सकता है। यह फिजिकल करेंसी पर आधारित नहीं होती, बल्कि यह फिजिकल करेंसी का एक वैकल्पिक रूप है।
चूँकि डिजिटल करेंसी एक इलेक्ट्रॉनिक करेंसी है जिसका कोई फिजिकल रूप नहीं होता इसलिए इसमें भुगतान करना आसान और सस्ता है। इसके द्दारा आप दूर स्थित व्यक्ति तक को बड़े ही कम समय में आसानी से भुगतान कर सकते है।
उदाहरण के लिए, भारत में स्थित एक व्यक्ति US या सिंगापूर में रहने वाले दूसरे व्यक्ति को डिजिटल करेंसी में आसानी से पेमेंट कर सकता है।
Physical currencies, जैसे कि बैंकनोट और सिक्के एक tangible करेंसी है इनके पास निश्चित भौतिक गुण और विशेषताएं होती हैं। जबकि डिजिटल करेंसी की कोई भौतिक गुण और विशेषताएं नहीं होती । इनका कोई फिजिकल वजूद नहीं होता। ये केवल डिजिटल रूप में उपलब्ध होते हैं।
Digital currencies से जुड़े लेन-देन कंप्यूटर या इंटरनेट से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट का उपयोग करके किए जाते हैं। जबकि physical currencies, जैसे कि बैंकनोट और सिक्के से जुड़े लेन-देन तभी संभव होते हैं जब उनके धारकों के पास इन मुद्राओं का भौतिक अधिकार होता है। मतलब की बैंकनोट और सिक्के से जुड़े लेन-देन तभी संभव होता है जब उनके पास ये बैंकनोट और सिक्के फिजिकल रूप में मौजूद हो।
Digital currencies की उपयोगिता physical currencies के समान होती है। उनका उपयोग सामान खरीदने और सेवाओं के भुगतान करने के लिए किया जा सकता है। हालाँकि इनका उपयोग कुछ ऑनलाइन नेटवर्क तक सीमित हो सकता है, उदाहरण के लिए, गेमिंग साइट्स और गैंबलिंग पोर्टल्स।
डिजिटल करेंसी द्दारा तत्काल लेनदेन किया जा सकता है चाहे दोनों पार्टीज अलग अलग लोकेशन में ही क्यों न हो। डिजिटल करेंसी में ट्रांसक्शन की कोई सीमा नहीं है, आप जितनी बार चाहे उतनी बार ट्रांसक्शन कर सकते हैं।
डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से आप अपने पास पैसे रखने के झंझट को पूरी तरह से खत्म कर सकते है। आमतौर पर कुछ digital currency ऐसी होती है जिसे government द्वारा issue नही किया जाता, और इसी कारण इन्हें legal tender नहीं माना जाता।
Digital currency या तो सेंट्रलाइज्ड होती है या फिर decentralized | यदि डिजिटल करेंसी सेंट्रलाइज्ड होती है तो यह सेण्टर बैंक के control में होता है और यदि यह decentralized होती है तो यह पुरे नेटवर्क में डिस्ट्रिब्यूटेड होती है। इन पर किसी एक का कण्ट्रोल नहीं होता। ब्लॉकचेन पीयर-टू-पीयर सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से decentralized digital currency का support करता है।
डिजिटल करेंसी एक ऐसी मुद्रा है जिसे Digital computer system या इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट पर रखा जाता है और internet की सहायता से इस्तेमाल किया जाता है।
नोट -: सभी क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल करेंसी हैं, लेकिन सभी डिजिटल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी नहीं हैं।
बिटकॉइन, एथेरियम और हजारों अन्य क्रिप्टोकरेंसी जो की डिजिटल करेंसी का ही एक रूप है, ने वैश्विक central bank को यह शोध करने के लिए प्रेरित किया है कि national digital currencies कैसे काम कर सकती हैं।
Summary of Digital Currency
- डिजिटल करेंसी ऐसी करेंसी हैं जो केवल कंप्यूटर या स्मार्टफोन द्दारा ही accessible होती हैं क्योंकि वे केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद होते हैं।
- सभी क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल करेंसी हैं, लेकिन सभी डिजिटल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी नहीं हैं।
- Digital currencies के कुछ लाभ यह हैं कि इसमें आसानी से लेनदेन किया जा सकता है और इसमें लागत भी काफी कम आती है।
- Digital currency या तो सेंट्रलाइज्ड होती है या फिर decentralized |
- Centralized digital currency सेंट्रल बैंक के कंट्रोल में होती है और decentralized digital currency पुरे नेटवर्क में डिस्ट्रिब्यूटेड होती है। इनपर किसी एक का कण्ट्रोल नहीं होता।
- Cryptocurrencies, Virtual currencies, Central bank digital currencies और ई-कैश, डिजिटल करेंसी के कुछ उदाहरण हैं।
- यह फिजिकल करेंसी का एक वैकल्पिक रूप है।
- डिजिटल करेंसी एक non-tangible currency है जिसका उपयोग फिजिकल करेंसी की तरह भुगतान के लिए किया जा सकता है।
- डिजिटल करेंसी में ट्रांसक्शन की कोई सीमा नहीं है, इसके द्दारा आप जितनी बार चाहे उतनी बार लेनदेन कर सकते हैं।
- डिजिटल करेंसी की कोई भौतिक गुण और विशेषताएं नहीं होती । ये केवल डिजिटल रूप में उपलब्ध होती हैं ।
डिजिटल करेंसी के प्रकार (Types of Digital currency In Hindi)
Digital currency एक व्यापक शब्द है जिसका उपयोग डिजिटल रूप में मौजूद विभिन्न प्रकार की मुद्राओं का वर्णन करने के लिए किया जाता है। Digital currency मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं:
1) Cryptocurrency
Cryptocurrencies एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जो क्रिप्टोग्राफी तकनीक का उपयोग नेटवर्क में लेनदेन को सुरक्षित और सत्यापित करने के लिए करती हैं। Cryptography का उपयोग Cryptocurrencies के निर्माण के मैनेजमेंट और नियंत्रण के लिए भी किया जाता है। बिटकॉइन , लाइटकॉइन, एथेरियम, सोलाना , पॉलीगन आदि क्रिप्टोकरेंसी के कुछ उदाहरण हैं। बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के बारे में विस्तार से जानने के लिएनिचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे -:
Read More -: Bitcoin क्या है? – What is Bitcoin In Hindi [पूरी जानकारी]
नोट -: क्रिप्टोकरेंसी को virtual currencies माना जाता है क्योंकि ये unregulated होते हैं। चूँकि ये डिजिटल फॉर्म में मौजूद होते है इसलिए इन्हे एक डिजिटल करेंसी कहा जाता है।
क्रिप्टोकरेंसी का एक फायदा यह है कि यह किसी एक देश की अर्थव्यवस्था के साथ integrated नहीं है। जिसका तात्पर्य यह है कि यदि एक देश की अर्थव्यवस्था crash हो जाती है, तो भी आपकी डिजिटल करेंसी पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।
2) Virtual Currency
Virtual currency एक unregulated डिजिटल करेंसी है। यह किसी central bank द्वारा जारी या नियंत्रित नहीं किया जाता इसलिए, यह किसी भी policy के अधीन नहीं होती।यह आम तौर पर Private provider या issuers द्वारा जारी किया जाता हैं। क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार के वर्चुअल करेंसी है जो किसी सेंट्रल बैंक द्दारा नियंत्रित नही होता।
3) Central Bank Digital Currency
CBDC (Central bank digital currencies) ऐसी डिजिटल करेंसी है जो किसी देश के सेंट्रल बैंक द्वारा जारी और मैनेज की जाती है यह एक regulated डिजिटल करेंसी हैं जो पारंपरिक मुद्रा का replacement हो सकता है। fiat currency (जो भौतिक और डिजिटल दोनों रूपों में मौजूद होता है,) के विपरीत, एक CBDC विशुद्ध रूप से डिजिटल रूप में मौजूद होता है। इंग्लैंड, स्वीडन और उरुग्वे कुछ ऐसे देश हैं जो अपनी मूल फिएट मुद्राओं का डिजिटल संस्करण लॉन्च करने की योजना पर विचार कर रहे हैं।
डिजिटल करेंसी की विशेषताएं (Characteristic of Digital Currency In Hindi)
- डिजिटल करेंसी केवल डिजिटल रूप में मौजूद होती हैं इनका कोई भौतिक वजूद नहीं होता।
- Digital currencies को centralized या decentralized किया जा सकता है।
- फिजिकल करेंसी, जो भौतिक रूप में मौजूद है, केंद्रीय बैंक और सरकारी एजेंसियों द्वारा नियंत्रित होती है। प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी, जैसे कि बिटकॉइन और एथेरियम, decentralized Digital currencies के उदाहरण हैं।
- Digital currencies, value स्थानांतरित कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, एक गेमिंग नेटवर्क टोकन एक खिलाड़ी के जीवन का विस्तार कर सकता है या उन्हें अतिरिक्त महाशक्तियां प्रदान कर सकता है।
डिजिटल करेंसी के लाभ (Advantages of Digital Currency In Hindi)
Digital currency को उपयोग करने के कई सारे फायदे होते है, जो की निम्नलिखित हैं -:
- चूँकि डिजिटल करेंसी आम तौर पर एक ही नेटवर्क के भीतर मौजूद होती हैं और बिना intermediaries के ट्रांसफर किये जाते है इसलिए इनमे काफी तेजी से transactions से होते है।
- डिजिटल करेंसी मे transactions फीस भी काफी कम लगती है क्योकि ये बिना intermediaries के ट्रांसफर किये जाते है।
- PayPal या किसी अन्य payment gateway की तुलना में डिजिटल करेंसी को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा किफायती है।
- डिजिटल करेंसी होने पर अपने साथ फिजिकल करेंसी जैसे की बैंकनोट्स या सिक्के रखने की जरुरत नही पड़ती।
- डिजिटल करेंसी के भौतिक निर्माण की आवश्यकता नहीं होती है जिससे इन्हे रखने का झंझट भी नहीं होता। ,
- डिजिटल करेंसी के द्दारा आप आसानी से व काफी कम समय में international पेमेंट कर सकते है।
- Digital currencies का फायदा यह है कि इसमें आसानी से लेनदेन किया जा सकता है।
- यह फिजिकल करेंसी का एक वैकल्पिक रूप है। इसके द्दारा आप जितनी बार चाहे उतनी बार लेनदेन कर सकते हैं।
- इन्हे रखने के लिए कोई physical wallets की आवश्यकता नहीं होती।
डिजिटल करेंसी के नुकसान (Disadvantages of Digital Currency In Hindi)
Digital Currencies के नुकसान भी है जो कि निम्नलिखित है -:
- digital currencies के storage और processing के लिए इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक होती है
- digital currencies को स्टोर करने के लिए मजबूत सुरक्षा वाले डिजिटल वॉलेट भी आवश्यक होता हैं।
- हैकर्स ऑनलाइन वॉलेट से डिजिटल करेंसी चुरा सकते हैं या डिजिटल करेंसी के प्रोटोकॉल को बदल सकते हैं, जिससे वे अनुपयोगी हो जाते हैं। जैसा कि क्रिप्टोकरेंसी में हैकिंग के कई मामले साबित हुए हैं, डिजिटल सिस्टम और डिजिटल करेंसी को सुरक्षित करना काफी आवश्यक है।
- Digital currencies के मूल्य में काफी उतार-चढ़ा होता है जिसके कारण ये थोड़ा रिस्की सा लगता है।
- कुछ डिजिटल करेंसी जैसे की क्रिप्टोकोर्रेंसी किसी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी नही किया जाता इसलिए लोग ज्यादा इस पर विश्वाश नही करते।
Read More -:
- Virtual Currency क्या है? – What is Virtual Currency In Hindi
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- CBDC क्या है? – What is Central Bank Digital Currency In Hindi
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
- Bitcoin क्या है? – What is Bitcoin In Hindi [पूरी जानकारी]
- बिटकॉइन माइनिंग क्या है? – What is Bitcoin Mining In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें Digital Currency के बारे में बात की और जाना कि डिजिटल करेंसी क्या है? (What is Digital Currency In Hindi) इसकी क्या विशेषताएं है? (Characteristic of Digital Currency In Hindi) और डिजिटल करेंसी कितने प्रकार के होते है? (Types of Digital Currency In Hindi)
तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी Digital Currency Kya Hai और वर्चुअल करेंसी का क्या उपयोग है? के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आपको अभी भी Digital Currency In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप हमने कमेंट्स के जरिए अपने सवाल पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |