Dogecoin क्या है? क्यों है ये इतना पॉपुलर? जानिए विस्तार से
इस इंटरनेट के युग में नए-नए टेक्नोलॉजी का निर्माण हो रहा है, उसी के तहत ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का भी निर्माण किया गया है और इसी ब्लॉकचैन के चलते डॉगकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी का भी निर्माण हुआ है। आपने शायद Bitcoin और Ethereum का नाम सुना हो, Dogecoin भी इन्हीं की तरह एक क्रिप्टोकरेंसी है।
Dogecoin एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी वैल्यू में, कोविड-19 महामारी के दौरान काफी उछाल देखा गया।
Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक एलोन मस्क ने ट्वीट किया तब लोगों का ध्यान इस पर जाना शुरू हुआ। तब लोगो ने अलग-अलग क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानना शुरू किया और उन्हीं में से एक Dogecoin हैं।।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Dogecoin Kya Hai?, DogeCoin को किसने बनाया था और Dogecoin को कैसे खरीद सकते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम Dogecoin के बारे में विस्तार से बात करने वाले है जिससे आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।
तो आइये अब बिना समय गवाए जानते है कि डॉगकॉइन क्या है? (What is Dogecoin In Hindi)
डॉगकॉइन क्या है? – What is Dogecoin In Hindi
Dogecoin एक digital currency है, इसकी शुरुआत मजाक के रुप मे हुई थी लेकिन मीम्स और सोशल मीडिया के कारण ये सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसीज मे से एक है।
डॉगकॉइन एक Decentralized क्रिप्टो करेंसी है यानी की डायरेक्टली इसके ऊपर किसी भी गवर्नमेंट इंस्टिट्यूशन का कंट्रोल नहीं रहता है और इसका इस्तमाल ऑनलाइन रुप से goods और services खरीदने के लिए किया जाता है।
Dogecoin कि वजह से कई लोग करोड़पति बन चुके हैं क्योंकि इसने 7 दिन की ट्रेडिंग सेशन में 300% से ज्यादा का ग्रोथ किया है। इसका मार्केट कैप लगभग 7 लाख करोड़ रूपए के आसपास है। इस डिजिटल करेंसी ने बीते 1 साल में 12000 फ़ीसदी तक रिटर्न दिया है।
इसकी वैल्यू 0.60 डॉलर तक पहुंच गई थी यानि कि लगभग 50 रुपये। लेकिन इसको लेकर बहुत सारे इन्वेस्टर्स के मन में यह dought था कि “क्युकी ये एक लिमिटलेस क्रिप्टो करेंसी है” यानि कि दुनिया में इस वक्त कितने डॉगकॉइन हैं इसका कोई अंदाजा नहीं है जिसके कारण फाइनेंशियर एक्सपर्ट का यह मानना है कि इसमें कॉइन खरीदने और बेचने को लेकर कोई लिमिट नहीं है इस वजह से इन्वेस्टर्स फंस सकते हैं।
वही अगर Bitcoin की बात करे तो इसमें 21 मिलियन सिक्के की लिमिट है जबकि Dogecoin में अनलिमिटेड सप्लाई चेन होने के कारण वैल्यू ज्यादा देर तक होल्ड नही कर पाती।
DogeCoin को किसने बनाया था? (Who Invented Dogecoin)
Dogecoin को सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने साल 2013 में Peer-To-Peer ट्रांजैक्शन के लिए कोडिंग अल्गोरिथम के जरिए तैयार किया था। इसका थीम व्यंग्य के तौर पर फैन्सी एम्बलेम की बजाय फेमस जापानी कुत्ते की एक ब्रीड शिबा इनू के Doge मीम बेस्ड पर तैयार किया गया था।
वैसे तो ये एक वर्चुअल करेंसी है यानी की इसे ना हम देख सकते है ना ही छू सकते है, इसे सिर्फ online खरीद और बेच सकते है।
भले ही Billy Markus और Jackson Palmer के द्वारा डॉग कॉइन को मजाक के रूप में शुरू किया गया था लेकिन आज ये 128 अरब से ज्यादा कि सर्कुलेशन में आ चुका है।
भले ही बिटकॉइन सबसे पहला क्रिप्टो करेंसी हो लेकिन अगर अभी के समय में देखे तो Dogecoin पर bitcoin से भी ज्यादा लोगों की रुचि दिख रही है।
Dogecoin इतनी चर्चा में कैसे आया?
Dogecoin की चर्चा में आने के पीछे कई कारण है, पहला टेस्ला के फाउंड एलन मस्क ने अपनी टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स अपनी तरफ से एक रॉकेट लॉन्च करेगा जिसमें Dogecoin की एक कॉपी होगा उसके बाद तो इसकी प्राइस मे 180% तक का उछाल यानी की लगभग 7 से 8 रूपए इसका प्राइस आचनक बढ़ गया।
फीर अच्छा कुछ दिनों बाद एलन मस्क ने अपने ट्वीट हैंडल से एक और ट्वीट किया और लिखा – ‘हू लेट द डॉज आउट।’ इन्ही सब के कारण इसका प्राइस लागतार बढ़ने लगा
इसके अलावा कुछ और फेमस सेलिब्रिटीज जैसे Snoop Dogg, Gene Simmons, Reddit ग्रुप के Satoshi Street Bets ने भी इसको प्रोमोट किया और दूसरा सबसे कारण ये था कि डॉग कॉइन को Coinbase जैसी मेजर डिजिटल करेंसी प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया गया हैं।
Dogecoin काम कैसे करता है? (How Dogecoin In Hindi)
डॉजकॉइन Script Technology पर आधारित है जिसके जरिए करेंसी के ट्रांजेक्शन का पूरा हिसाब रहता है और इसे हैक करना बहुत मुश्किल है जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।
ये बहुत ही Secured क्रिप्टो करेंसी है इसे Crypto Exchanges में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन खरीद या बेच सकता है। डॉजकॉइन पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए किसी भी प्रकार के संस्था पर निर्भर नहीं करता क्योंकि ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए ये एक Account से दुसरे Account में transfer होते है।
DogeCoin का भविष्य क्या है? – DogeCoin Ka Future Kya Hai?
डॉजकॉइन (Dogecoin) का मार्च 2022 मे भाव 9.51 रूपया है यानी की 0.12 अमेरिकी डॉलर है। वही इसकी प्राइस जून 2020 मे 0.18 रूपए था जहां से इसने 7 मई 2021 को 50.47 रूपए यानी 0.69 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था यानी सिर्फ एक साल में इसने 12,000% तक का दिया था।
मान लीजिए अगर आपने 0.18 कि किमत पर 100 रूपए का DogeCoin खरीद लिया होता तो आपके पास 555 कॉइन होते यानि एक साल मे आपके 100 रुपया के निवेश पर करीब 27 हज़ार रूपए का रिटर्न मिलता।
फिलहाल ये अपने 52 वीक हाई से 80% तक करेक्ट हो चुका है। कुछ एक्सपर्ट्स का Dogecoin पर ये राय है कि इसकी कीमत मे अचानक बहुत तेजी आयेगी उनका अनुमान है कि साल 2025 तक इसकी कीमत 1.21 डॉलर यानी 90.75 रुपये तक जा सकती और 2030 तक 270 रुपये यानी 3.60 डॉलर तक जा सकती है।
Dogecoin के भविष्य को लेकर दो तरफ़ा (अलग-अलग) राय है कुछ एक्सपर्ट यह कहते हैं कि इसक फ्यूचर काफी बढ़िया है और यह काफी अच्छे रिटर्न देगा हालाकि कुछ ऐसे भी फाइनेंसियल एक्सपोर्ट है जिनका यह कहना है कि इसमें तेजी आने पर ये कितने देर तक सस्टेंड करेगा यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि इसमें कोई वास्तिवक सिस्टम नहीं है और इसके डिमांड एंड सप्लाई पर कोई भी कंट्रोल नहीं रहता है।
इसके अलावा एलन मस्क का क्रिप्टो करेंसी को लेकर यह कहना है कि भले ही यह आपको काफी अच्छे रिटर्न देते नजर आ रहा है लेकिन इसमें निवेश करते वक्त सावधानी जरूर रखें।
Dogecoin के फायदे क्या हैं? (Advantages of Dogecoin In Hindi)
- इस क्रिप्टो करेंसी में फ्रॉड होने के चांसेस कम है।
- बाकी पेमेंट ऑप्शन की तुलना में इसका ट्रांजैक्शन फी काफी कम है।
- शॉपिंग के लिए भी डॉग कॉइन का इस्तेमाल कर सकते है।
- डॉग कॉइन अलग-अलग प्रकार का क्रिप्टोग्राफिक एल्गोरिथ्म है जिसके कारण इसमें अकाउंट काफी secure रहता है।
- डॉग कॉइन साधारण डिजिटल पेमेंट की तुलना में ज्यादा सिक्योर है।
Dogecoin के नुकसान क्या हैं? (Disadvantages of Dogecoin In Hindi)
- इसका सबसे बड़ा डिसएडवांटेज यह है कि अगर गलती से भी आपका Wallet ID खो जाता है तो आपके जितने भी पैसे wallet में होंगे वो हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे क्योंकि वॉलेट आईडी को दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
- अगर इसके जरिए कोई ट्रांजैक्शन करते हो तो उसे कंप्लीट होने के बाद वापस रिवर्स नहीं कर सकते क्योंकि इसमें ट्रांजेक्शन reverse का विकल्प नहीं मिलता।
Dogecoin कैसे खरीदें – How to Invest in DogCoin in hindi
अगर आप भारत से DogeCoin में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन क्रिप्टो करेंसी वॉलेट या क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर अपना अकाउंट बनाकर डॉग कॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी खरीद या बेच सकते हैं। आप इसके लिए Coinbase, CoinSwitch Kuber, CoinDCX Go, CoinSpot, WazirX, Unocoin, Coin Market Cap और ZebPay जैस Popular Crypto Trading ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
हमारे नजर मे, इन सब मे सबसे बेहतर ऐप CoinSwitch, CoinDCX और WazirX है आप चाहते तो इनका इस्तेमल कर सकते है।
सभी Crypto Currency ऐप एक जैसे ही काम करता है। डॉगकोइन या कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए सबसे पहले आपको उन प्लेटफॉर्म पर एकाउंट बनाना होगा।
अकाउंट बनाकर Dogecoin क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करे:
- उपर बताए गए किसी भी Crypto Currency Exchange app को गुगल प्ले स्टोर से download करे।
- ऐप को ओपन करे और रजिस्टर करके एकाउंट बनाए।
- रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल number और e-mail id यूज करना है।
- आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल डालनी होगा और दोनो की फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा।
- इसके बाद Bank Account की भी डीटेल डालनी होगी।
- सारे डिटेल्स अपलोड करने के बाद सारे डीटेल को वेरिफाई किया जाएगा।
- अकाउंट वेरिफिकेशन मे 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है।
- जब आपका अकाऊंट एक्टिवेट हो जाएगा तब आपको ऐप के वॉलेट मे अपने बैंक अकाउंट से पैसे add करने होंगे।
- आप उसी बैंक अकाऊंट का इस्तेमाल कर सकते है पैसा add करने के लिए जिस की डिटेल अपने रजिस्टर करने के दौरान डाली थी और उसी बैंक अकाउंट मे withdraw भी कर सकते है।
- पैसा वॉलेट मे add करने के बाद DogeCoin या कोई भी क्रिप्टो खरीद और बेच सकते है।
Note -: कोई भी Crypto Coin खरीदने से पहले उसके बारे मे रिसर्च जरूर करे।
DogeCoin और Bitcoin में क्या अंतर है?
DogeCoin और Bitcoin दोनों ही Cryptocurrency है जहा Bitcoin सबसे पुराना और सबसे पहला डिजीटल करंसी है जिसे 2008 मे लॉन्च किया गया था और यह सबसे भरोसेमंद क्रिप्टो करंसी मे से एक है जिसमें elon musk ने भी बहुत सारे पैसे इन्वेस्ट किया है।
बिटकॉइन माइनिंग की लिमिट 21 मिलियन सिक्के है इसमें sha256 इंक्रिप्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा bitcoin की माइनिंग मे ज्यादा ऊर्जा की खपत होती है।
बिटकॉइन सबसे महंगी cryptocurrency है ओर इसका काफी बड़ा नेटवर्क है जो बहुत अच्छे से काम करता है।
वही DogeCoin 2013 में लॉन्च हुआ था ये सबसे तेज़ी से उभरता करंसी है। ये लिमिटलेस क्रिप्टो करेंसी यानी खरीद और बेचने की कोई लिमिट नही है।
इसमें जितना चाहे उतना माइनिंग कर सकते है एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल लगभग 5.9 बिलीयन कॉइन ऐड हो रहे है वहीं डोजकॉइन मे पासवर्ड पर आधारित स्क्रिप्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है।
Dogecoin की माइनिंग में कम एनर्जी लगती है। बिटकॉइन के मुकाबले इसका प्राइस बहुत ही ज्यादा कम है और अभी ये बिटकॉइन के कंपैरिजन में बहुत पीछे हैं।
क्या डॉजकॉइन में इन्वेस्ट करना सही रहेगा?
Dogecoin में निवेश करना है या नहीं है बिल्कुल आपके ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि क्रिप्टो करेंसी काफी वोलेटाइल मार्केट है आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एलोन मस्क के एक ट्वीट से 180% तक प्राइस भाग जाता है। जहां इसकी प्राइस जून 2020 में 18 पैसे थी वही है उसके प्राइस 2021 के मई में 50 रुपए के आसपास पहुंच गयी और अभी मार्च मार्च 2022 में इसका प्राइस 9.31 रुपए का आसपास है।
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आपने 2020 में 1000 रुपए का निवेश किया होता तो आपके पास कुल 18 पैसे के दर से 5,555 DogeCoin होते जिसे आप 2021 के मई में बेचते तो उसकि किमत 2 लाख 80 हजार 527 रुपया हो जाती वहि अगर आपने 1000 रुपए मई 2021 में लगाए होते तो आपके पास 20 DogeCoin होते जिसकी कीमत आज मार्च 2021 में 200 रुपए होती।
ऐसे में आप सोच सकते हो जहां 1 साल में डॉग कॉइन ने अपने निवेशक को लखपति या करोड़पति बना दिया वहि 1 साल में 80% का नुकसान भी करवाया। ऐसे मैं आपको सही समय पर इसमें निवेश करना चाहिए और उचित समय पर अपने इन्वेस्टमेंट को निकाल भी लेना चाहिए ताकि अगर मार्केट गिरता है तो कम से कम नुकसान हो सके।
निवेश करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर कर ले इसके अलावा आप कोशिश करें कि आप इसमे उसी पैसे को इन्वेस्ट करें जो अगर लॉस भी होता है तो आपको इतनी परेशानी ना हो,
कोई भी ऐसा पैसा निवेश करने के लिए मत डाले जो आपके जरूरी काम का हो।
कभी कभी पैसे बच जाते हैं उसमें से थोड़ा थोड़ा क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते रहें और कुछ समय के लिए उन पैसों को भूल जाएं,
अगर आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे पर ज्यादा ध्यान दोगे तो आपको उतनी ही टेंशन होगी इसलिए कम निवेश करें और जरूरी पैसे को भूलकर भी इन्वेस्ट ना करें और इससे रिटर्न पाने के लिए कम से कम 1 साल के लिए निवेश तो जरूर करे।
Read More -:
- Virtual Currency क्या है? – What is Virtual Currency In Hindi
- Digital Currency क्या है? – What is Digital Currency In Hindi
- CBDC क्या है? – What is Central Bank Digital Currency In Hindi
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
निष्कर्ष -:
दोस्तों, हमनें आज के इस आर्टिकल में Dogecoin के बारे में विस्तारपूर्वक बात की और जाना कि डॉगकॉइन क्या है? (What is Dogecoin In Hindi) DogeCoin को किसने बनाया था? Dogecoin को कैसे खरीद सकते हैं और Dogecoin ke fayde कौन से है? और नुकसान क्या है?
आशा करता हूँ कि आपको Dogecoin Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी Dogecoin In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।