निवेश क्या होता है? निवेश या Investment क्यों किया जाता है?
एक आकड़ें के अनुसार, आज भारत की आबादी 140 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है और इनमे से केवल 4% लोग ही निवेश या Investment करना पसंद करते हैं, और वही बाकीं बचे ज्यादातर लोग Saving करना पसंद करते हैं। परन्तु यह आंकड़ा अमेरिका जैसे देशों में जस्ट उल्टा है, अमेरिका में निवेश या Investment करने वाले लोगों की संख्या 50% से भी ज्यादा है।
भारत जैसे विकासशील देश में लोगो का Investment न करने के पीछे कई कारण है जैसे कि इन्वेस्टमेंट का सहीं ज्ञान ना होना, Investment को फ्रॉड या जुए के रूप में समझना आदि।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको अत्यंत सरल शब्दों में निवेश जिसे अंग्रेजी में इन्वेस्टमेंट कहा जाता है के बारे में बताने वाले है।
आज हम विस्तार से जानेगे कि Nivesh या Investment Kya Hai ? क्या हर इन्वेस्टमेंट से पैसा बनता है? इन्वेस्टमेंट के क्या उद्देश्य हैं? बचत और निवेश में अंतर क्या अंतर है? और निवेश करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है?
तो आइये अब बिना समय गवाए सबसे पहले ये जान लेते है कि निवेश या इन्वेस्टमेंट क्या है? (What is Investment In Hindi)
निवेश या इन्वेस्टमेंट क्या है? – What Is Investment In Hindi
निवेश या इन्वेस्टमेंट एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप अपने पैसो को ग्रो कर सकते है। इन्वेस्टमेंट में आप अपने पैसों को ऐसी जगह लगाते है जो आपको भविष्य में कुछ रिटर्न कमा कर देती है।
जैसे कि मान लीजिये आज आपके पास 200 रूपये पड़े हैं और आप इसे पांच साल के लिए कहीं निवेश कर देते हैं। 5 वर्ष बाद में यह पैसा 350 रूपए बन जाते हैं। इस प्रकार आपने अपने 200 रूपये को काम पर लगाया जिसने आपको अतिरिक्त 150 रूपए बना कर दिए। इस तरह निवेश का अर्थ हुआ पैसे से पैसा बनाना या पैसे से पैसा कामना ।
आसान शब्दों में कहे तो, निवेश वो तरीका होता है जिसमें आप अपने पैसो से अतिरिक्त पैसा, बिना किसी श्रम के बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर आप किसी कंपनी में 50 हजार रूपए अगले दस साल के लिए इन्वेस्ट कर देते है और भविष्य में 10 वर्ष बाद आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसो की वैल्यू बढकर 5 लाख रूपए हो जाती है तो आप कहेंगे कि आपको 50 हजार की इन्वेस्टमेंट पर 4 लाख 50 हज़ार का रिटर्न मिला।
ठीक इसी तरह यदि आपने कोई घर ख़रीदा और उसे किराये पर दे दिया जिससे आपको हर महीने किराये के रूप में कुछ पैसे मिलते है तो यहाँ घर खरीदने में लगाया गया पैसा आपका Investment है।
वही यदि आप इन पैसो से अपने शौक पूरा करने के लिए, महगें मोबाईल खरीदने के लिए खर्च करते है, तब वह Investment नहीं होता क्योकि इनकी वैल्यू समय के साथ घटती ही जाती है।
दुनिया में कुछ ही प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो अपने पैसो को निवेश या Invest करके इनकम जनरेट कर पाते हैं, और ऐसे लोगो को निवेशक या Investor कहा जाता हैं।
निवेशकों का उम्र जैसे जैसे बढ़ता है वैसे वैसे उनके द्वारा किये गए निवेश से इनकम भी बढ़ता जाता है। निवेशकों को कभी भी पूरी जिंदगी काम करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योकि उनके द्वारा किये गए निवेश भविष्य में उनको पैसा कमा कर देते है।
हालाँकि निवेश का फल तुरंत प्राप्त नहीं होता, यदि आपको अपने इन्वेस्टमेंट से अच्छा खासा रिटर्न कमाना है तो इसके लिए आपको कुछ महीने से लेकर कुछ सालो तक का इंतजार करना पढ़ सकता है। और इसीलिए आमतौर पर लोग लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना पसदं करते है।
आज कल ज्यादातर लोग स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड, बॉन्ड्स, गोल्ड, real estate, PPF, सुकन्या समृद्धि योजना आदि जैसे जगहों में पैसा लगाते है। क्योकि यहाँ उन्हें अपने इन्वेस्टमेंट का अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।
निवेश या इन्वेस्टमेंट करने पर मुखतः हमे चार तरीको से earning होती है -:
- पहला, हमारी इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़ जाती है जिसे Capital Appreciation कहा जाता है।
- दूसरी, हमारी इन्वेस्टमेंट पर Interest मिलता है जैसे बैंको में FD कराने पर मिलता है।
- तीसरी, हमे Dividends के रूप में कुछ पैसे मिलते है जब हम किसी कंपनी के शेयर्स को होल्ड करके रखते है।
- और चौथी, हमे रेंट के रूप में कुछ पैसे मिलते है जब हम रियल स्टेट में पैसा इन्वेस्ट करते है।
तो दोस्तों साधारणतः इन चार तरीको से हमे अपनी निवेश पर रिटर्न मिलता है वैसे तो मार्केट में और भी कई तरह के निवेश विकल्प होते है लेकिन वो सभी कंही ना कंही इन्ही चार तरीको पर आधारित होते है।
क्या हर निवेश में पैसा बनता है? या क्या इन्वेस्टमेंट से हमेशा लाभ प्राप्त होता हैं?
निवेश को अक्सर अतिरिक्त आय कमाने के उद्देश्य से किया जाता है लेकिन बिना सही जानकारी और रिसर्च के किया गया निवेश आपको नुकसान भी दे सकता है। इसलिए निवेश को बेहद गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
निवेश काफी सोच समझ कर की जाने वाली प्रक्रिया है। सही समय पर सही जगह किया गया निवेश आपको अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है और वही बिना जानकारी या गलत रिसर्च के किया गया निवेश आपका पूरा पैसा डुबा सकता हैं। इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा कि आपको आपके हर इन्वेस्टमेंट से हमेशा लाभ ही प्राप्त होगा। कभी कभी यह आपको नुकसान भी दे सकता है अगर आपने इसे बिना सही जानकारी और रिसर्च के किया हैं।
निवेश या इन्वेस्टमेंट क्यों किया जाता है? या इन्वेस्टमेंट के क्या उद्देश्य हैं? – Objectives of Doing Investment In Hindi
इन्वेस्टमेंट करने का मुख्य कारण बढ़ती महंगाई है। आज दिन ब दिन महंगाई तेज गति से बढ़ती ही जा रही है लेकिन लोगो की इनकम इस हिसाब से ज्यादा नहीं बढ़ रही है।
यदि आज आप कोई चीज 100 रूपए में ले सकते है तो वही चीज पांच साल बाद भी 100 रूपए की प्राइस में नहीं ले सकते क्योकि महंगाई के कारण उसकी कीमत भी बढ़ जाएगी। ऐसे में इन्वेस्टमेंट एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने पैसो को काम में लगा करके पैसा कमा सकते है और महंगाई को मात दे सकते है।
बचत और निवेश में क्या अंतर हैं? – Difference Between Saving And Investment In Hindi
जब आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने बैंको में या कैश के रूप में बचा कर रखते है तो इसे बचत कहा जाता है। वही निवेश या इन्वेस्टमेंट में आप अपने पैसो को ऐसे जगह लगाते है जो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा पैसा बना कर देते है (जैसे कि स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, बांड, जमीन खरीदना आदि एक तरह का निवेश है क्योकि इनसे आपको भविष्य में अच्छा ख़ासा रिटर्न मिलता है।)
बचत, निकट भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से किया जाता है। वही निवेश, लॉन्ग टर्म की जरूरतों (जैसे बच्चो के हायर एजुकेशन, बच्चों की शादी, कार खरीदना, घर खरीदना, रिटायरमेंट प्लानिंग आदि) उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाता है।
अमीर लोग क्यों निवेश या इन्वेस्टमेंट करते हैं?
अमीर लोग इसलिए इन्वेस्टमेंट करते है क्योकिं -:
- उन्हें पता है कि पैसो से पैसा कैसे कमाया जाता है।
- उन्हें जानकारी है कि यदि वे इन्वेस्टमेंट नहीं करेंगे तो वो केवल उतना ही पैसा कमा सकते है जितने टाइम वो काम कर रहे है।
- उन्हें पता है कि यदि उन्हें एक्स्ट्रा इनकम कमाना है तो उन्हें अपने पैसो को भी काम में लगाना होगा।
- उन्हें पता है कि वो अपने पैसो को काम में लगा कर वो जितने टाइम काम करते है उससे कही ज्यादा पैसा कमा सकते है।
- मशहूर लेखक रोबर्ट कियोसाकी के अनुसार – आमिर लोग पैसो के लिए काम नही करते है बल्कि वे पैसो को अपने लिए काम पे लगाते है और पैसो से पैसा बनाते है।
- आमिर लोगो को पता है कि निवेश ही वो तरीका हैं जिसके जरिये पैसे से पैसा बनता हैं और आमिर लोगो की यही आदत उन्हें बाकि लोगो से अलग बनती है।
दोस्तों, मिस्टर Warren Buffett जो की आज दुनिया के काफी बड़े इन्वेस्टर है उन्होंने भी अपनी वेल्थ इन्वेस्टिंग के दम पर ही बनाई हैं।
राकेश झुंझुनवाला हो या राधाकृष्ण दामनी, ये सभी रातो रात अमीर नहीं बने, इन सभी ने अपने इन्वेस्टमेंट के जरिये अपने पैसो को काम पर लगाया और आमिर बने।
तो दोस्तों देर किस बात की, आप भी आज से ही इन्वेस्टमेंट करना शुरू कीजिये और वेल्थ बनाने के इस राह पर कदम बढ़ाइए। लेकिन अब सवाल ये आ जाता है कि आपको अपना पैसा कहा इन्वेस्ट करना है?
तो आइये जानते है कि इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के होते है और आपको कहा इन्वेस्ट करना चाहिए।
इन्वेस्टमेंट के प्रकार या इन्वेस्टमेंट कहाँ करें – Where To Investment In Hindi
- Stock Market
- Mutual Funds
- ETFs
- Bond
- PPF
- Gold
- Real Estate
- Business Investment
- Government Scheme
- NPS
तो दोस्तों ये थे निवेश के कुछ विकप्ल, जहाँ पर आप अपना पैसा निवेश कर सकते है और कुछ रिटर्न कमा सकते है।
यदि आपको निवेश के इन प्रकारो के बारे में विस्तार से जानना है तो आप निचे दिए इस लिंक पर क्लिक करके निवेश के इन प्रकारो के बारे में विस्तार से पढ़ सकते है
आइये अब हम ये जान लेते है कि निवेश करने से क्या लाभ प्राप्त होता है।
निवेश या इन्वेस्टमेंट से लाभ – Profit From Investment In Hindi
- निवेश या Investment आपकी इनकम का एक अच्छा जरिया बन सकता है।
- निवेश के द्दारा आपको जो रिटर्न मिलता है उससे आप अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकते है।
- आप एक अमीर व्यक्ति बन सकते है।
- निवेश या इन्वेस्टमेंट करके आप अपने पैसो को काम पर लगाते है .
- इंवेस्टमनेट के जरिये आप पैसो से पैसा बना सकते है।
- निवेश के बाद आप पैसों के मामले में स्वत्रंत हो जाते हैं जिससे आपको पैसो को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्कयता नहीं होती क्योकि आपके द्दारा लगाया गया पैसा अब आपको पैसो से पैसे कमा कर दे रहा होता है।
- आप इससे Indirectly देश की अर्थव्यवस्था को सहयोग प्रदान करते हैं।
- निवेश या Investment के कारण आपको एक टाइम बाद इतना पैसा मिलता है कि आपको जीवन भर कही काम करने की जरुरत नहीं होती।
- आप अपने काम से काफी जल्दी व अपने हिसाब से रिटायरमेंट ले सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट कब शुरू करें?
दोस्तों निवेश कब शुरू करे? ये पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है। निवेश शुरू करने के लिए कोई निश्चित उम्र सीमा नहीं है। जितनी कम उम्र में आप निवेश शुरू करगे उतने ही ज्यादा बेनिफिट आपको होगा।
कम उम्र में निवेश शुरू कर देने से आप अपने निवेश को लम्बे समय के लिए होल्ड कर सकेंगे जिससे आपका रिस्क काफी कम हो जायेगा और मुनाफा कमाने की सम्भावना काफी बढ़ जाएगी।
वारेन बफ़ेट, जो की आज दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर माने जाते है उन्होंने 11 वर्ष की उम्र से ही इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते वो आज एक अमीर व्यक्ति बन गए है। वो आज दुनिया के 5 सबसे अमीर लोगो में से एक माने जाते है।
तो दोस्तों निवेश करने में देर ना करें। जितना जल्दी हो सके निवेश शुरू करे।
अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप 100 या 500 रूपए हर महीने बचा करके निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
यदि आप 20 वर्ष की उम्र से 500 रूपए प्रति महीना निवेश करना शुरू करेंगे तो 60 वर्ष की उम्र तक आप आसानी से एक करोड रुपए बना सकते है।
FAQs – Frequently Asked Questions
1. निवेश या इन्वेस्टमेंट का मतलब क्या होता है?
इन्वेस्टमेंट जिसे हिंदी में निवेश कहते है का मतलब होता है अपने पैसो को ऐसी जगह लगाना जिससे की भविष्य में हमे अपने पैसो से कुछ रिटर्न मिल सके।
आसान शब्दों में कहें तो निवेश का अर्थ होता है अपने पैसों को ऐसी जगह लगाना, जो आपको आने वाले समय में ज्यादा पैसे बना कर दे सके।
2. सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट विकल्प कौन सा है?
सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट विकल्प की बात करे तो शेयर मार्केट और रियल स्टेट कुछ ऐसे विकल्प है जो लॉन्ग टर्म में काफी अच्छे रिटर्न देने की क्षमता रखते है।
दुनिया के महान निवेशक या Investor कौन है?
वारेन बफेट (Warren Buffett) को दुनिया का महान इन्वेस्टर माना जाता है। इन्होने अपनी अरबो की संपत्ति इन्वेस्टमेंट के माध्यम से ही बनाई है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने निवेश या इन्वेस्टमेंट के बारे में बात की और जाना कि निवेश क्या है? (Nivesh Kya Hai) या इन्वेस्टमेंट क्या हैं? (What is Investment In Hindi) इन्वेस्टमेंट के क्या उद्देश्य हैं? बचत और निवेश में अंतर और निवेश या इन्वेस्टमेंट क्यों किया जाता है?
आशा करता हूं की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और कुछ काम का लगा हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।