Liabilities क्या है? जाने आसान शब्दों में – Liabilities Kya Hota Hai
Assets जिस तरह आपको आमिर बनाने में मदद करती है वही Liabilities आपको गरीबी की ओर ले जाती है।
बिना Liabilities के बारे में जाने आप वेल्थ बनाने की राह में आगे नहीं बढ़ सकते तो आइये बिना समय गवाए जानते है कि Liabilities Kya Hota Hai? और ये कितने प्रकार के होते है? (Types of Liabilities In Hindi)
Liabilities क्या होता है? – What is Liabilities In Hindi
ऐसी कोई चीज या वास्तु जिसके लिए आपको वर्तमान में या फिर भविष्य में पैसे चुकाने पड़ते है, Liabilities कहलाते है।
अगर इसे आसान भाषा में समझाऊं तो ऐसी कोई चीज़ या वास्तु जिसके लिए आपकी जेब में से पैसा निकले, उसे Liabilities कहते है।
उदाहरण के लिए, यदि किसी कंपनी ने या फिर आपने किसी बैंक से या फिर किसी व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिया है, तो वह आपका Liability कहलायेगा।
यदि आपको कोई पैसा किसी दुसरे पार्टी को चुकाना है तो वह आपका liability है। इसी तरह किसी कंपनी द्वारा किसी दूसरे कंपनी को दिया जाने वाला पैसा या सम्पति उस कंपनी का Liabilities कहलाता है।
Liabilities का अर्थ है आपके ऊपर किसी तरह का ऋण या कर्जा है जिसे आपको भविष्य में या फिर वर्तमान में चुकाना है। ये ऋण कुछ भी हो सकता है, जैसे कैश, सामग्रियां या फिर सर्विसेज जिसे आपको भविष्य में या फिर वर्तमान समय में किसी दूसरे को चुकाना है।
अगर आपने किसी को भविष्य में कुछ देने का वादा किया है, तो वो भी एक तरह से आपका liability है।
अगर इसे आसान शब्दों में समझें तो Liability का अर्थ है वह पैसा जो आपको किसी दूसरी पार्टी को चुकाना है। इसे आप एक प्रकार से ऋण या कर्जा भी कह सकते हैं। अब यह पैसा हम थोड़े समय के लिए हो या फिर लम्बे समय के लिए हों, यदि आपको वह पैसा लौटाना ज़रूरी है तो वह आपका liability है।
कोई भी business चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा, कभी न कभी उसे उधार लेने या फिर उधार की वस्तुएं खरीदने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। ऐसे में उसके द्वारा लिया गया उधार या फिर उधार की वस्तुएं उसके लिए Liabilities है जिसे उसे लौटाना ही होता है।
एक तरफ assets से जहाँ आपके जेब में पैसा आता है वहीं दूसरी तरफ Liability से आपकी जेब से पैसा निकलता है।
Liabilities के प्रकार – Types Of Liabilities In Hindi
Liabilities दो प्रकार के होते है -:
- Current Liabilities
- Non Current Liabilities
आइये अब ये जान लेते है कि Current Liabilities और Non-Current Liabilities Kya Hota Hai?
1) Current Liabilities Kya Hota Hai
जब आप किसी व्यक्ति से या किसी बैंक से एक साल या उससे काम समय के लिए उधार या ऋण लेते है तो वह Current Liability कहलाता है।
उदाहरण के लिए, यदि आपने अपने किसी दोस्त से कुछ दिनों के लिए पैसा उधार लिया है तो यह आपका Current Liabilities कहलायेगा। ठीक इसी तरह यदि किसी कंपनी ने किसी व्यक्ति से या फिर किसी बैंक से एक साल या उससे कम समय के लिए उधार या ऋण लिया है तो वह उस कंपनी का Current Liabilities कहलायेगा।
Current Liabilities को Short Term Liabilities के नाम से भी जाना जाता है क्योकि ये एक साल या उससे भी कम समय के लिए लिए जाते है।
Current liabilities के उदाहरण :
- बिजली का बिल जिसे आपको हर महीने चुकाने हैं एक तरह का Current liability है।
- बच्चो के स्कूल fees एक Current liability है जिसे आपको एक साल से भी कम समय में चुकाना है।
- किसी Employee का पेमेंट एक Current liability है जिसे आपको हर महीने देना है।
- Tax जो आपको हर फाइनेंसियल ईयर में देना है। एक तरह से आपका Current liability है।
2) Non-Current Liabilities Kya Hota Hai?
जब आप किसी व्यक्ति से या किसी बैंक से एक साल से ज्यादा समय के लिए उधार या ऋण लेते है तो वह Non Current Liability कहलाता है।
उदाहरण के लिए, यदि आपने किसी बैंक से लम्बे समय (एक साल से ज्यादा समय) के लिए ऋण या कर्जा लिया है तो वह आपका Non Current Liability कहलायेगा। इसी तरह यदि किसी कंपनी ने किसी बैंक से या फिर किसी व्यक्ति से एक साल से ज्यादा समय के लिए लोन या कर्जा लिया है तो वह लोन उस कंपनी का Non Current Liability कहलायेगा।
Non Current Liabilities को Long Term Liabilities के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इसे Long Term में चुकाना होता है।
Non Current Liabilities के उदाहरण -:
- किसी व्यक्ति द्दारा घर खरीदने या फिर कार खरीदने के लिए लिया गया लोन या कर्जा Non Current Liabilities कहलाते है।
- ठीक इसी तरह यदि कोई व्यक्ति शादी या कोई और काम के लिए बैंक से या फिर किसी दूसरे व्यक्ति से एक साल से ज्यादा समय के लिए ऋण या उधार लेता है तो वह ऋण उस व्यक्ति के लिए एक Non Current liability होता है।
- Pension जिसे कंपनी को अपने एम्प्लॉई के retirement के बाद देना पढता है एक तरह का Non Current liability होता है।
Read More -:
- एसेट क्या है? आसान शब्दों में – Assets Meaning In Hindi
- निवेश या इन्वेस्टमेंट क्या है? – What Is Investment In Hindi
- निवेश के प्रकार – Types of Investment In Hindi
- निवेश कहा करे? Paisa Kaha Invest Kare
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने Liabilities Kya Hota Hai के बारे में बात की और जाना कि Liabilities क्या है? (What is Liabilities In Hindi) और और Liabilities कितने प्रकार के होते है? (Types of Liabilities In Hindi)
आशा करता हूं की आपको हमारा यह लेख “Liabilities Meaning In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और कुछ काम का लगा हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।