Metaverse Kya Hai? मेटावर्स, जो बदल देगा भविष्य की दुनिया
मार्क जुकरबर्ग (जो की फेसबुक के CEO है) और सत्या नडेला (जो माइक्रोसॉफ्ट के CEO है) ने हल ही में ही अपने बयानों में metaverse के बारे में चर्चा की है और कहा है कि मेटावर्स इंटरनेट का भविष्य है। इनके इन बयानों के बाद से metaverse टेक्नोलॉजी काफी चर्चा में है।
मगर ये Metaverse Kya Hai? क्यों इसे metaverse नाम दिया गया है?और Metaverse ke fayde कौन से है? आदि बहुत से सवाल है जिसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानने वाले है।
तो चलिए अब बिना समय गवाए जानते है कि मेटावर्स क्या है? (What is Metaverse In Hindi)
मेटावर्स क्या है? (What is Metaverse In Hindi)
मेटावर्स एक वर्चुअल-रियलिटी स्पेस हैं जिसमें उपयोगकर्ता, कंप्यूटर से उत्पन्न वातावरण और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं।
मेटावर्स, वर्चुअल रियलिटी, augmented reality और वीडियो सहित टेक्नोलॉजी के कई तत्वों का एक कॉम्बिनेशन है जहां यूजर एक डिजिटल universe के भीतर “रहते हैं”।
Metaverse अनिवार्य रूप से virtual और भौतिक वास्तविकता का विलय है, और ऑनलाइन और वास्तविक जीवन में आपकी बातचीत के बीच की रेखा को दूर करता है। सैंडबॉक्स, मिरांडस और डेसेन्ट्रालैंड जैसे प्लेटफॉर्म हैं, मेटवर्स टेक्नोलॉजी का एक उदाहरण है।
दोस्तों metaverse टेक्नोलॉजी आपको एक ऐसी दुनिया की और ले जाएगी जो है तो वर्चुअल पर आपको हूबहुब असली दुनिया की तरह ही लगेगी। इस काल्पनिक दुनिया को Advance AI technology जैसे की virtual और augmented reality को एक साथ जोड़कर बनाया गया है।
दोस्तों अगर इस टेक्नोलॉजी को एक example देकर समझाऊ तो इसकी मदद से आप दूर बैठे किसी से भी virtually मिल पाओगे यानि वो आपके साथ नहीं होगा लेकिन फिर भी आप उससे बाते कर पाएंगे, उससे हाथ मिला पाएंगे, उसे गले पाएंगे।
जी हाँ ये बिलकुल सच है। मेटवर्स की मदद से ये बिलकुल वास्तविक सा हो जायेगा। इसमें आप खुदको कुछ ही पल में टेलिपोर्ट कर सकते है.और जहा चाहे वहा पहुंच कर अपना वर्क कर सकते है फिर चाहे वो आपका ऑफिस हो या आपके दोस्त का घर या फिर कोई हॉल ।
दोस्तों सच में metaverse इंटरनेट का सबसे बड़ा दौर होने वाला है और ये इंटरनेट की दुनिया में नयी क्रांति लेकर आएगा क्योकि ये टेक्नोलॉजी बहुत सारी चीजों को आसान बनाने वाली है।
Metaverse का अर्थ क्या है ? – Meaning Of Metaverse in Hindi
दोस्तों metaverse का अर्थ इसके वर्ड में ही छुपा है। अगर आप इस वर्ड को दो भागो में डिवाइड करे यानि meta और verse को तो आपको थोड़ा बहुत आईडिया जरूर आ जायेगा कि इसका मतलब क्या हो सकता है।
अगर आप अब भी समझ नहीं पाए तो आपको बता दूँ कि meta का मतलब होता है beyond, यानि की एक ऐसी दुनिया जिसके बारे मे हम सोच भी नहीं सकते और verse मतलब universe, जिसे हम कभी देख और नाप नहीं सकते।
दोस्तों मेटावर्से की कल्पना सबसे पहले एक राइटर के द्वारा की गई थी, किसी साइंटिस्ट के द्वारा नहीं। नील स्टीफेन्सन वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1992 में सबसे पहले metaverse की कल्पना अपने स्नो क्रश नामक नोबेल में की थी। उस समय में सिर्फ भले ही कल्पना थी, पर अब भविष्य में कुछ सालों में यह हकीकत बनने जा रही है।
दोस्तों 28 अक्टूबर को फेसबुक ने metaverse की importance को समझकर,उसकी गहराइयों को समझकर और आगे होने वाले इसके फायदे को देखते हुए, साथ ही उस टेक्नोलॉजी के चलते दुनिया में नयी क्रांति लाने के लिए उन्होंने फेसबुक का नाम बदलकर meta रख दिया।
अब हम फेसबुक को फेसबुक नाम से नहीं बल्कि मेटा के नाम से जानेंगे। पर सवाल ये है कि kyu facebook ne meta hi nam rkha? आखिर क्या बुराई थी फेसबुक के नाम में? क्या उनका बिसिनेस अच्छा नहीं चल रहा था? या फिर इस नाम से उन्हें कोई प्रॉब्लम हो रही थी?
तो ऐसा बिलकुल नहीं है।
बता दे कि मार्क जुकेरबर्ग जो की फेसबुक के CEO और फाउंडर है वो पहले से ही दुनिया को एक अलग ही लेवल पर ले जाने के लिए नयी नयी टेक्नोलॉजी पर काम करते आ रहे है। उनका मानना है कि metaverse भविष्य की महत्वपूर्ण और अद्भुत टेक्नोलॉजी है। और कुछ ही सालो में दुनिया का हर शख्स अलग अंदाज में अपना जीवन व्यतीत करना पसंद करेगा।
ऐसे में मार्क जुकरबर्ग जो फेसबुक प्लेटफार्म का नाम meta में बदलकर उसे वर्चुअल रियलिटी वाले दुनिया के भीतर ले जा रहे हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि फेसबुक का नाम meta रखने के पीछे उनका main motive लोगो को metaverse के बारे मे जानने का मौका देना और इसे जितना हो सके उतना ज्यादा बढ़ावा देना है ताकि बाकि लोगो भी इस कांसेप्ट को समझ सके।
मेटावर्स के फायदे (Advantages of Metaverse In Hindi)
दोस्तों पहले हम स्कूल में पढाई करने जाते थे। लॉकडाउन के बाद हम ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर में पढ़ते थे। लेकिन फिर भी कुछ प्रॉब्लम हमें समझ नहीं आते क्योकि उनकी हमें सिर्फ थ्योरी सिखाई और पढाई जाती है और प्रैक्टिकल नॉलेज बिलकुल जीरो होता है।
इन दोनों मेथड में हम ज्यादातर सिर्फ सुन कर समझते है, मेटावर्स में हम सभी चीज़ो को अनुभव कर पाएंगे। हम देख पाएंगे कि कैसे न्यूटन के सर पर सेब गिरा था, कैसे ऑडिशन ने बल्ब बनाया था, कैसे अंग्रेज़ भारत आए थे, कैसे डाईनोसॉर का अंत हुआ और भी बहुत कुछ …!
मेटावर्स में हर यूजर का आपन होम स्पेस होगा जो आप कस्टमाइज कर सकेंगे। आप अपने होम स्पेस में अपने दोस्तों को invite कर सकेंगे और वो एक क्लिक में आपके वर्चुअल घर में आ सकेंगे।
जैसे आज हम सोशल मीडिया में अपना प्रोफाइल फोटो रखते है जो आपको represent करता है वैसे मेटावर्स में आपका अपना 3d अवतार होगा और वो भी जैसा आप चाहते है। अगर आप चाहते है कि आप का अवतार लम्बा हो, चाहे आप असल जीवन में कितने ही छोटे है, आपके अवतार को सिक्स पैक हो चाहे आप असल जीवन में कितने ही मोटे है, आप असल जीवन में लड़का हो पर आप मेटावर्स में लड़की बनना चाहते हो, आप वो भी बन सकते हो।
metaverse में सबकूछ बदलने वाला है, यानी की सभी चीज़ें interoperable होंगी। Digital assets, content, और data को कहीं भी किसी भी जगह तक ले ज़ाया जा सकेगा। यानी की अगर आप एक कार के शोरूम से कुछ ख़रीदें तब उसे आप आगे उस वर्चूअल दुनिया में कहीं पर भी ले ज़ाया जा सकेंगे।
वर्तमान समय में भी घर बैठे ऑनलाइन कार्य बढ़ते जा रहे है हर कार्य को घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से किया जाना संभव हो गया है। लेकिन वर्चुअल दुनिया आने के पश्चात लगभग सभी प्रकार के कार्य work-from-home के रूप में ही किए जाएंगे।
मेटावर्स टेक्नोलॉजी जो work-from-home की स्थिति के लिए एक पूरी तरह से नया बदलाव है। वर्चुअल दुनिया में व्यक्ति वीडियो कॉल और मीटिंग के माध्यम से कार्य करने की बजाय एक साथ कार्य करके एक दूसरे को देख पाएंगे और वीडियो कॉल से भी अच्छा अनुभव महसूस करेंगे।
मेटावर्स के नुकसान (Disadvantages of Metaverse In Hindi)
- मेटावर्स में हम जिसके साथ हमारे डिजिटल घर में बैठ के बात कर रहे है, जिसके साथ खेल रहे है वो असल दुनिया कोन है वो भी हमे नहीं पता होगा, वो असल दुनिया में क्रिमिनल भी हो सकता है.
- दोस्तों metaverse जितना अच्छा है उतनाही हमारे लिए unsecured भी है जी हाँ क्योकि यहाँ हमारी पर्सनल इनफार्मेशन पर्सनल नहीं रहेगी बल्कि कंपनी हमारे छोटी से छोटी चीजों को जान जायेगी और इतना ही नहीं बल्कि हमारे दिमाग में क्या चल रहा है ये तक उन्हें पता होगा।
Top Blockchain And Crypto Projects In The Metaverse
ब्लॉकचैन और क्रिप्टो Projects निम्नलिखित है -:
- Bloktopia
- The Sandbox
- Enjin
- Star Atlas
- Bottom Line
मेटावर्स के इन प्रोजेक्ट के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप इसे पढ़ सकते है -: Blockchain And Crypto Projects In The Metaverse
दोस्तों यदि आपको ब्लॉकचेन और क्रिप्टो करेंसी के बारे में ज्यादा नहीं पता तो आप निचे दिए गए आर्टिकल से इसके बारे में विस्तार से पढ़ सकते है।
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें Metaverse के बारे में बात की और जाना कि मेटावर्स क्या है? (What is Metaverse In Hindi) क्यों इसे metaverse नाम दिया गया है? और Metaverse ke fayde कौन से है? और नुकसान क्या है?
आशा करता हूँ कि आपको Metaverse Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी Metaverse In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।