Net Worth क्या होता है? नेट वर्थ कैसे निकला जाता है?
Net Worth क्या होता है? – What is Net Worth In Hindi
किसी व्यक्ति या कंपनी की कुल देनदारी को निकालकर जो सम्पति बचती है वह संपत्ति उस व्यक्ति या कंपनी की Net Worth कहलाती है।
नेट वर्थ से किसी भी व्यक्ति या कंपनी की फैनिशियल स्थिती का पता लगाया जा सकता है यानि कि नेटवर्थ द्दारा हम ये जान सकते है कि वह व्यक्ति या कंपनी आर्थिक रूप से कितना मज़बूत है और कितना कमजोर।
किसी व्यक्ति या कंपनी की नेटवर्थ माइनस में भी हो सकती है इसलिए अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे उधार दे रहे है या फिर किसी कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे है तो ये अवश्य चेक कर लें कि उस कंपनी की Net worth क्या है?
भारत और अन्य देशों में बहुत सी ऐसी कंपनी और व्यक्ति है जिन पर उसकी व्यक्तिगत संपत्ति से भी ज्यादा का लोन या कर्ज रहता है। ऐसे में किसी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले या फिर किसी व्यक्ति को उधर देने से पहले उसकी नेटवर्थ कैलकुलेट कर लीजिये ताकि आपका पैसा वहां फसे न।
तो आइये अब हम ये जान लेते है कि किसी कंपनी या व्यक्ति का नेटवर्थ कैसे निकाला जाता है
नेट वर्थ निकालने का फॉर्मूला क्या है?
Net Worth निकालने का एक बहुत साधारण फॉर्मूला होता है लेकिन उस फॉर्मूला का Use करने से पहले आपको कुछ अन्य विषयों के बारे में पता होना आवश्यक है जो कि निम्न है –
कुल संपत्ति (Total Assets) -:
कोई व्यक्ति अगर Net Worth का पता लगाना चाहता है तो उसे अपनी कुल संपत्ति के बारे में सटीक जानकारी होना आवश्यक है।
कुल संपत्ति में आने वाली संपत्तियां
- अचल संपत्ति जैसे – प्लॉट, ज़मीन, घर आदि।
- बैंक में जमा कुल पूंजी
- किसी भी जगह जैसे – शेयर मार्केट, कम्पनी आदि में इंवेस्ट की गई पूंजी।
- घर में जमा गहनों की वर्तमान दर के अनुसार कीमत
- गाड़ी, ट्रैक्टर या अन्य वाहन को आपके पास मौजूद है उनकी कीमत आदि।
Note -: कुल सम्पत्ति की गणना करते समय आप किसी भी चीज की कीमत उसके वर्तमान कीमत के मुताबिक लगाए। तभी आप सही प्रकार Net Worth की सही गणना कर सकेगें।
कुल देनदारी (Total Liabilities ) –
Net Worth की गणना करते समय कुल संपत्ति के अलावा कुल देनदारी के बारे में भी पता होना आवश्यक है तभी आप सटीक नेट वर्थ को कैलकुलेट कर सकेगें।
आइए जानते है कि Total Liabilities को कैलकुलेट करते समय किन – किन देनदारियों को जोड़ना होता है.
कुल देनदारी में आने वाली देनदारियां
- होम लोन
- वाहन लोन
- एजुकेशन लोन
- कार्ड लोन
Note – इन सब के अलावा कुल देनदारी में उन सभी लोन को जोड़ा जाता है जो अपने किसी भी प्रकार से लिया था और आपको उसका भुगतान करना है।
नेट वर्थ निकालने का फॉर्मूला (Net Worth Formula)
नेट वर्थ निकालने का फॉर्मूला निम्न हैं -:
नेट वर्थ = कुल संपत्ति – देनदारी
इस फॉर्मूला में अपनी कुल संपत्ति और देनदारी की कैलकुलेशन को रखकर Net Worth की गणना कर सकेगें।
उदाहरण द्वारा समझाते है कि नेट वर्थ कैसे निकालें?
माना किसी कंपनी जिसकी आप Net Worth निकालना चाहते है उसकी कुल सम्पत्ति 450 करोड़ की है और उसके ऊपर 100 करोड़ की देनदारी शेष है तो आपको कुल सम्पत्ति यानि 450 करोड़ में से कुल देनदारी को घटा देना है जो प्राप्त होगा। वही नेट वर्थ होगी।
450 करोड़ – 100 करोड़ = 350 करोड़
यानि 350 करोड़ ही उस कंपनी की नेट वर्थ है लेकिन याद रहे कि Net Worth निकालना इतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि बड़ी – बड़ी कंपनियों की कुल आय और शेष देनदारी की गणना करने में काफी लंबा समय लग जाता है।
नेटवर्थ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –
यदि आप नेट वर्थ के बारे में इतना विस्तार से जान रहे है तो आपको इससे जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में भी पता होना आवश्यक है जो कि निम्नलिखित है –
- किसी भी कंपनी या व्यक्ति की Net Worth उसके कमाने की क्षमता और उसके देनदारी के अनुसार समय – समय पर घटती बढ़ती रहती है।
- आप अपनी फैनेशियल ग्रोथ को प्रति वर्ष नेट वर्थ के आधार पर तुलना करके समझ सकते है और अपनी वास्तविक आर्थिक स्थिती का पता लगा सकते है।
- बेहतर नेटवर्थ किसी भी व्यक्ति की मज़बूत आर्थिक स्थिती को दर्शाती है।
नेटवर्थ का क्या महत्त्व है?
अगर नेटवर्थ के महत्त्व की बात करें? तो जो व्यक्ति नेट वर्थ के महत्त्व को जितने अच्छे से समझ सकेगा। वह व्यक्ति फैनिशियल डिसीजन उतने ही अच्छे ले सकेगा।
उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति बिना अपनी नेटवर्थ कैलकुलेट किये मासिक या वार्षिक आय के अनुसार एक घर की खरीदारी किस्तों के आधार पर करता है। लेकिन किसी कारण उसकी जॉब छूट जाती है तो उस पर फिनिशियल प्रोब्लम आ सकती है क्योकि अब उसके पास अपना क़िस्त चुकाने के लिए पैसे नहीं रहेंगे जिससे वह किस्तों का भुगतान ना कर पाने के कारण अपना घर को खो भी सकता है।
वही अगर कोई व्यक्ति जिसको अपने NetWorth के बारे में अच्छे से पता है और वह जनता है कि वह किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम आने पर भी वह अपना क़िस्त चूका सकता है तो ऐसे में यदि वह कोई घर क़िस्त में भी लेता है तो उसे किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होती क्योकि वह इस प्रोब्लम को आसानी से शॉर्टआउट कर सकता है।
हालाँकि Net Worth कभी भी स्थिर नहीं रहता। यह हमेशा समय के साथ कम या ज्यादा होता रहता है। इसलिए बड़ी कम्पनियाँ और देश के बड़े बिजनेसमैन द्वारा अपनी नेट वर्थ को समय समय पर कैलकुलेट करवाया जाता है जिससे वे सही फैनेशियल डिजिसन ले सके।
साधारणतया जीवन में Net Worth का अपना एक विषेश महत्त्व है और इसे सभी को समझना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति को अपना फ्यूचर ब्राइट बनाने के लिए फैनेशियल डिसीजन लेने होते है और नेटवर्थ का सही ज्ञान उसे सही फैनेशियल निर्णय लेने में मदद करते है।
टर्न ओवर और नेट वर्थ में अंतर
टर्न ओवर – यह एक निश्चित समय अवधि में आपके व्यवसाय द्वारा अर्जित की गयी कुल संपत्ति होती है। सामान्य टर्न ओवर शब्द का उपयोग सामान्यता बड़ी बड़ी कंपनियों में वार्षिक सेल को दर्शाने के लिए किया जाता है।
नेट वर्थ – Net Worth आपके द्वारा अनिश्चित समय अवधि में अर्जित की गई कुल राशि होती है। जो आपकी देनदारी को घटाकर शेष बचती है
FAQ – Frequently Asked Questions
Q. वर्तमान में भारत में सबसे अधिक नेट वर्थ किसकी है?
भारत में वर्तमान में सबसे अधिक नेट वर्थ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की है जिनकी Net Worth 14,600 करोड़ USD है, जो भारत के पहले और विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है।
Q. विश्व में सबसे अधिक नेट वर्थ किसकी है?
विश्व में सबसे अधिक नेट वर्थ SpaceX ग्रुप के Founder Elon Musk की है। इनकी नेट वर्थ 25,510 Crores USD है।
Q. नेटवर्थ का आंकलन करना क्यों आवश्यक है?
नेट वर्थ का आंकलन करना इसलिये आवश्यक है क्योंकि इससे पता चलता है कि व्यक्ति आर्थिक रूप से कितना मज़बूत है।
Q. नेटवर्थ से क्या आशय होता है?
नेटवर्थ से आशय व्यक्ति या कंपनी की शुद्ध सम्पत्ति से है।
Read More
- एसेट क्या है? आसान शब्दों में – Assets Meaning In Hindi
- Liabilities क्या है? जाने आसान शब्दों में – Liabilities Kya Hota Hai
- निवेश या इन्वेस्टमेंट करते समय किन बातों का ध्यान रखें? – 10 Things To Keep In Mind While Investing
- पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Paisa Kaha Invest Kare (पूरी जानकारी )
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने Net worth Kya Hota Hai के बारे में बात की और जाना कि नेटवर्थ क्या है? (What is Networth In Hindi) और नेट वर्थ की गणना कैसे की जाती है?
आशा करता हूं की आपको हमारा यह लेख “Net worth Kya Hai” पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और कुछ काम का लगा हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Sources