Stable Coin क्या है? Cryptocurrency की दुनिया में Stablecoin का भविष्य
दोस्तों, Cryptocurrency की एक खास बात यह होती है कि वह बहुत ही ज्यादा Volatile होती है। यानी कि उसकी कीमत एक पल में आसमान छू सकती है, और दूसरे ही पल जमीन को आ सकती है। लेकिन कुछ Cryptocurrency ऐसी भी है जो Cryptocurrency होकर के भी इस Volatility के गुणों से प्रभावित नहीं होती है। इस प्रकार की Cryptocurrency को Stable Coin कहा जाता है।
Stable Coin आज के समय एक सच्चाई है, और यह Reserve Asset की मदद से Market में टिकी हुई है।
Stable Coin दो कारणों से आज के समय इस Cryptocurrency Market में अपनी पहचान बनाए हुए हैं, पहला कारण इसकी Processing में तेजी है तथा पेमेंट से संबंधित मजबूत सिक्योरिटी है तथा दूसरा कारण इसकी Stable Valuation है जो कि Non-Volatile Price Valuation को दर्शाते है।
तो दोस्तों यह थी स्टेबल कॉइन की एक साधारण सी जानकारी लेकिन यदि आप Stable Coin के बारे में विस्तार से जानना कहते है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि आज के लेख में हम आपको विस्तार से बताएँगे कि Stable Coin Kya hai? Stable Coin किस प्रकार Volatility नियंत्रित करता है? और Stable Coin कितने प्रकार के होते है आदि।
तो चलिए अब बिना समय गवाए जानते हैं कि स्टेबल कॉइन क्या है? (What is Stable Coin In Hindi)
स्टेबल कॉइन क्या है? (What is Stable Coin In Hindi)
Stable Coin एक ऐसी Cryptocurrency है जो अपनी Valuation को किसी External Reference के साथ में जोड़े रखती है। वह External reference कोई ऐसी चीज हो सकती हैं जिसकी Market Value काफी ज्यादा Stable हो, जैसे कि US Dollar या फिर Gold .
एक Stablecoin की खुद की Volatility भी स्थिर होती है और यह Digital Cryptocurrency Market की Volatility भी एक हद तक कम कर देता है।
Stable Coin की परिभाषा (Meaning of Stable Coin In Hindi)
Definition -: ऐसे Digital Currency जिसका इस्तेमाल Market की Volatility को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है, Stable Coin कहलाते है।
Stable Coin के प्रकार (Types of Stable Coins In Hindi)
दोस्तों, जैसा की हमने आपको ठीक ऊपर बताया है कि Stable Coin, क्रिप्टोकरंसी के मार्केट में stabilization के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसी के साथ यह एक प्रकार की क्रिप्टोकरंसी भी है। लेकिन यह क्रिप्टोकरंसी अन्य क्रिप्टोकरंसी से थोड़ी अलग है, क्योंकि इसकी वैल्यू या कीमत अन्य क्रिप्टोकरंसी की तुलना में काफी स्टेबल रहती है। इसी बड़ी वजह से Stable Coin को मुख्यतौर पर दो भागो में बांटा गया है-
- Fiat-Collateralized Stable Coin
- Commodity-backed Stable Coin
1) Fiat-Collateralized Stable Coin
यह वे Stable Coin होते है जिनकी कीमत इनके साथ जुड़े हुए कोलेटरल पर टिकी होती है। यहाँ पर क्रिप्टोकरंसी जरूर डिजिटल करंसी होती है लेकिन कोलैटरल पूर्ण रूप से भौतिक होता है जो इस क्रिप्टोकरंसी की कीमत में होने वाले उतर चढाव को नियंत्रित रखता है।
2) Commodity-backed Stable coin
यह वे Stable Coin होते है जिनकी कीमत इनके साथ जुड़े हुए एसेट यानि कि कोमोडिटी से जुडी होती है। जैसा की हम सभी जानते है कि किसी भी कमोडिटी की कीमत रातो-रात ज्यादा नहीं बदल सकती है। इसी लिए जब किसी क्रिप्टोकरंसी की कीमत को कमोडिटी के साथ जोड़ा जाता है तो वह क्रिप्टोकरंसी एक प्रकार से Stable Coin बन जाता है जिसकी कीमत काफी हद तक नियंत्रित रहती है।
Stable Coin की जरूरत क्या है?
उपर परिभाषा में हमने जाना कि Stable Coin एक ऐसा Coin होता है जिसकी कीमत में तेजी से होने वाले बदलाव को कंट्रोल किया जा सकता है, और यह Crypto Currency Market की Volatility को कम करने के लिए introduce किया गया है।
आज के समय Cryptocurrency को अस्तित्व में आए तकरीबन एक दशक से ज्यादा हो चुका है लेकिन फिर भी इसे वह acceptance नहीं मिली है जो उसे मिलनी चाहिए थी। इसका मुख्य कारण यह है कि यह बहुत ज्यादा Volatile है। यानी कि Cryptocurrency रातों-रात करोड़ों की कीमत की हो सकती है, तथा कुछ समय बाद 0 के पास की कीमत पर भी हो सकती है।
ऐसी परिस्थिति में एक व्यक्ति Investment करने से पहले हजार बार सोचता है, और ऐसी परिस्थितियों में Stable Coin काम आता है। एक Stable Coin की मदद से बड़ी Cryptocurrency जो अधिक Volatile होते हैं, उनकी Volatility को कंट्रोल किया जाता है।
जब Bitcoin जैसी Crypto Currencies अधिक Volatile होती है और Millions of Bitcoin की कीमत एक दिन में चढ़ती उतरती है, ऐसी परिस्थिति में Stable Coin, ऐसी Digital Currency की Volatility को काफी ज्यादा रिड्यूस कर देती है।
Stable Coin की कीमत बिल्कुल उसी प्रकार होती हैं जैसे एक US Dollar या Gold की होती है, जो कि बिल्कुल स्थिर भी नहीं होते लेकिन अधिक Volatile भी नहीं होते है।
Stable Coin का भविष्य (Future of Stable Coin)
Cryptocurrency की दुनिया में एक ऐसी Cryptocurrency का आना जिसकी Volatility Controlled है, और जिसकी कीमत अचानक से आसमान को या जमीन को नहीं छूती है तो ऐसी Cryptocurrency को देख कर के लोगों को उस में Invest करने की इच्छा जरूर होती है, लेकिन ऐसी Cryptocurrency में Invest करने से अच्छा लोग Stock Market में या फिर Public Provident fund में Invest करना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं। इसलिए Stable Coin का भविष्य आज के समय थोड़ा धुंधला नजर आ रहा है। लेकिन इसका concept वाकई अच्छा है।
Read More -:
- Virtual Currency क्या है? – What is Virtual Currency In Hindi
- Digital Currency क्या है? – What is Digital Currency In Hindi
- CBDC क्या है? – What is Central Bank Digital Currency In Hindi
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
- Bitcoin क्या है? – What is Bitcoin In Hindi [पूरी जानकारी]
- बिटकॉइन माइनिंग क्या है? – What is Bitcoin Mining In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में हमने Stablecoin के बारे में बात की और जाना कि स्टेबल कॉइन क्या है? (What is Stable Coin In Hindi) Stable Coin किस प्रकार Volatility नियंत्रित करता है? और Stable Coin कितने प्रकार के होते है
आशा करता हूँ कि आपको Stablecoin Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी What is Stablecoin In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।