निवेश या इन्वेस्टमेंट करते समय किन बातों का ध्यान रखें? – 10 Things To Keep In Mind While Investing
निवेश या इन्वेस्टमेंट करते समय ध्यान में रखे जाने वाली बातें – 10 Things To Keep In Mind While Investing
निवेश या इन्वेस्टमेंट शुरू करने से पहले आपको निचे बताये गए बातो को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए -:
1. निवेश करने का कारण जाने -:
निवेश करने से पहले आपको ये पता होना जरुरी है कि आप निवेश क्यों करने जा रहे है (जैसे – क्या आप भविष्य की किसी जरुरत को पुरा करने के लिए निवेश करना चाहते है या फिर अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए या फिर वेल्थ निर्माण के लिए निवेश चाहते है?
बिना इस जानकारी के आप अपने लिए बेस्ट विकल्प नहीं चुन सकेंगे तो सबसे पहले आप ये निर्णय कर लीजिये कि आपको किस लिए निवेश करना है।
2. अपने रिस्क लेने की क्षमता को समझे -:
निवेश क्यों करना है ये जानने के बाद आप ये देखिये कि आप कितना रिस्क ले सकते है।
यदि आपकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है तो आपको एक सुरक्षित निवेश (जैसे कि FD, गवर्नमेंट बांड, रियल स्टेट आदि) की तरफ जाना चाहिए। वही यदि आपकी उम्र अभी कम है तो आपको रिस्की इन्वेस्टमेंट (जैसे कि स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि) में निवेश करना चाहिए क्योकि अभी आपकी उम्र कम है तो आप इनमे लम्बे समय के लिए निवेशित रह सकते है जिससे आपका रिस्क काफी कम हो जाता है और रिटर्न काफी ज्यादा मिलता है।
3. निवेश के बारे में अच्छे से जाने -:
आपको ऐसे निवेश विकल्पों में निवेश से बचना चाहिए जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है क्योकि बिना सही जानकारी के किया गया निवेश आपका पैसा डूबा भी सकता है इसलिए आपको इन सब मे सावधानी बरतनी चाहिए।
उदाहरण के लिए, यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं हैं तो आपको शेयर मार्केट में निवेश कारण से बचना चाहिए। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए फिर निवेश करना चाहिए।
4. लंबे समय के लिए निवेश करे -:
आप अपने पैसो को लंबे समय के लिए निवेश करके रखें, इससे पावर ऑफ कंपाउंडिंग का बेनिफिट मिलेगा।
5. पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें रखे -:
आप अपना पूरा पैसा किसी भी एक प्लान या जगह निवेश करके न रखे, बल्कि अपने पैसो को अलग-अलग जगह निवेश करके रखे। ऐसा करने से आपका रिस्क काफी कम हो जाता है व पैसे के बढ़ने की सम्भावना काफी अधिक हो जाती है।
6. किसी की सलाह मे Investment ना करें, अपनी समझ और सूझबूझ से काम करें।
7. बिना सही जानकारी के कही भी निवेश न करे।
8. शुरुवात में ज्यादा बड़ी रकम का निवेश ना करें, जब आपको उस फील्ड का कुछ ज्ञान हो जाये तब आप बड़ी रकम निवेश कर सकते है।
9. इमरजेंसी फण्ड के रूप में कुछ पैसे बचा कर रखे और उधार के पैसो को कही भी निवेश न करे।
10. निवेश करने के बाद थोड़ा धैर्य रखें।
Read More
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? (Things To Keep In Mind While Investing) के बारे में बात की।
आशा करता हूं की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और कुछ काम का लगा हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।