TRON क्या है? – TRON (TRX) का क्या भविष्य है?
Tron, ब्लॉकचेन-आधारित decentralized डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसकी अपनी एक cryptocurrency है, जिसे Tronix या TRX Cryptocurrency (Tron Coin ) कहा जाता है।
TRX या Tron Coin भी बिटकॉइन, etherium की तरह ही एक डिजिटल करेन्सी है। जो किसी बैंक या सरकार के कंट्रोल में कार्य नहीं करता, यह स्वतंत्र रूप से कार्य करता है।
TRON को सिंगापूर स्थित Tron Foundation द्दारा 2017 में स्थापित किया गया था। इसके CEO, Justin Sun है। और चूँकि TRON cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है इसलिए इसमें सभी ट्रांजेक्शन peer-to-peer software और cryptography निर्भर करता है।
इसमें एक public ledger, TRON cryptocurrency में होने वाले सभी लेनदेन को रिकॉर्ड करके रखता है। और इसकी copies दुनिया के विभिन्न सर्वर्स में रखता है जिससे इसके डेटा को manipulate कारण आसान नहीं होता।
अगर TRX के उद्देश्य की बात करें तो यह कंटेंट ड्रिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री में और भी ज्यादा freedom लाने का कार्य कर रहा हैI साथ ही ट्रेडिंग में काम खर्च व ट्रांसक्शन में किसी भी प्रकार का फीस न होना भी निवेशकों के लिए ये काफी आकर्षण का केंद्र बना हुवा है।
इसमें Software developers द्दारा Tron platform पर host किये गए apps बनाने के लिए Solidity प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया गया है।
Summary
- ट्रॉन एक ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो मुख्य रूप से entertainment applications को होस्ट करता है।
- इसकी अपनी इन-हाउस क्रिप्टोक्यूरेंसी है, जिसे ट्रोनिक्स या टीआरएक्स कहा जाता है।
- ट्रॉन का लक्ष्य डिजिटल कंटेंट के effective sharing के लिए एक global entertainment system होस्ट करना है।
TRON (TRX) के फायदे – Advantages of Tron In Hindi
TRON (TRX) के निम्नलिखित फायदे हैं -:
- यह काफी secure है क्योकि यह Decentralized होता है ।
- इससे हम काफी कम समय में एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- इसपर किसी भी देश का कोई नियंत्रण नहीं है। यह पूरी तरह से स्वत्रंत है।
TRON (TRX) के नुकसान – Disadvantages of TRON In Hindi
TRON (TRX) के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं -:
- इसका इस्तेमाल illegal कार्यो के लेनदेन के लिए किया जा सकता है।
- चूँकि इसपर किसी भी देश का नियंत्रण नहीं है इसलिए यह थोड़ा रिस्की हो जाता है।
- इसको लेकर कोई law नहीं है जो की आगे एक चिंता का विषय हो सकता है।
Tron (TRX) में कैसे निवेश करें – How to buy or invest in TRX
जिस तरह स्टॉक मार्किट में किसी कंपनी के स्टॉक खरीदने के लिए किसी ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट खोलना पड़ता है ठीक उसी तरह Tron (TRX) को खरीदने के लिए आपके पास क्रिप्टो एक्सचेंज ब्रोकर जैसे की binance का अकाउंट होना आवश्यक होता है क्योकि इसी के द्दारा आप Tron (TRX) खरीद और बेच सकते है।
क्या TRON क्रिप्टोकरेंसी भारत में वैध है? – Is TRON Coin Legal in India
भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई कानून नहीं बनाया गया है। तो ऐसे में आप अभी के समय TRON क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते है।
TRON (TRX) का क्या भविष्य है? – Future of Tron in Hindi
TRON का निवेशकों के बिच बढ़ती लोकप्रियता और कम ट्रांसक्शन शुल्क निश्चित ही ऐसे आगे बुलंदिओ की ओर ले जायेगा। हालाँकि अभी के समय क्रिप्टो मार्किट में काफी उतार चढ़ाव है तो कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको अपने फाइनेंसियल adviser से जरूर सलाह लेनी चाहिए।
हमारा यह लेख केवल एजुकेशन उद्देश्य से है। कोई भी इन्वेस्टमेंट सम्बंधित फैसला लेने से पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर राय ले।
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में हमने TRON (TRX) के बारे में बात की और जाना कि TRON क्या है? (What is TRON In Hindi)
आशा करता हूँ कि आपको TRON Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी What is TRON In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।