निवेश या इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के होते है आसान शब्दों में – Types of Investment In Hindi
पैसे निवेश करने से पहले आपको निवेश कितने प्रकार के होते है? के बारे में जान लेना जरुरी है ताकि आप अच्छे से निर्णय कर सके की, उब्लब्ध निवेश विकल्पों में से आपको अपना पैसा कहा निवेश करना सही रहेगा।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम निवेश के प्रकारो के बारे में बताने वाले है। जिसे पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी हो जाएगी कि निवेश या इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के होते है? (Types of Investment In Hindi) और इन्वेस्टमेंट का क्या महत्त्व है?
इन्वेस्टमेंट या निवेश के प्रकार – Types of Investment In Hindi
निवेश को हम दो श्रेणियों में बाँट सकते है -:
- समय के आधार पर
- रिस्क के आधार पर
1. समय के आधार पर
समय के आधार पर निवेश तीन प्रकार के होते है -:
- कम समय के लिए निवेश
- मध्यम समय के लिए निवेश
- लंम्बे समय के लिए निवेश
1) कम समय के लिए निवेश -:
जब आप एक वर्षे या उससे कम समय के लिए निवेश करते है तो वह कम समय के लिए किया गया निवेश कहलाता हैं। इस तरह के निवेश से कमाई भी कम होती है।
कम समय के लिए निवेश के विकल्प
- सोना और चांदी
- Fixed Deposit
- Bond
2) मध्यम समय के लिए निवेश -:
जब आप एक वर्षे से ज्यादा और 5 वर्षों से कम समय के लिए नवेश करते है तो वह मध्यम समय के लिए किया गया निवेश कहलाता हैं।
मध्यम समय के लिए निवेश के विकल्प
- Bond
- Real Estate
- Mutual Funds
- Fixed Deposit
- सोना और चांदी
3) लंम्बे समय के लिए निवेश -:
जब आप 5 वर्षे या 5 वर्षों से ज्यादा समय के लिए निवेश करते है तो वह लंम्बे समय के लिए किया गया निवेश कहलाता हैं।
लंम्बे समय के लिए निवेश के विकल्प
- शेयर मार्केट
- म्यूचुअल फंड
- बॉन्ड
- रियल स्टेट
- सोना और चांदी
- फिक्स डिपॉजिट
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
- ETFs
आइये अब हम ये जान लेते है कि रिस्क के आधार पर निवेश कितने प्रकार के होते है?
2. रिस्क के आधार पर
रिस्क के आधार पर इन्वेस्टमेंट दो प्रकार के होते है -:
- सुरक्षित निवेश
- असुरिक्षत निवेश
1) सुरक्षित निवेश -:
सुरक्षित निवेश में आपके इन्वेस्टमेंट का पैसा वापस मिलने के साथ-साथ रिटर्न के वापसी की पूरी गारंटी होती है। इस प्रकार के निवेश में रिटर्न कम मिलता है लेकिन यह एक टेंशन फ्री निवेश होता है।
सुरक्षित निवेश के विकल्प
- PPF
- फिक्स्ड डिपाजिट
- रियल एस्टेट
- राष्ट्रीय बचत योजना
- सोना और चांदी
- सुकन्या समृद्धि योजना
- अटल पेंशन योजना
2) असुरिक्षत निवेश -:
असुरक्षित निवेश में आपके इन्वेस्टमेंट का रकम और रिटर्न वापस मिलने की कोई गारंटी नहीं होती। मगर इस प्रकार के निवेश में रिटर्न की संभावना ज्यादा होते हैं। इस प्रकार के निवेश के इन विकल्पों में ज्यादा रिस्क होता है लेकिन इनमे रिवॉर्ड या रिटर्न भी काफी ज्यादा मिलता है।
असुरिक्षत निवेश के विकल्प
- Stock Market
- Mutual Funds
- Bonds
- ETFs
दोस्तों निवेश के इन प्रकारो के बारे में जानने के बाद यदि आप ये जानना कहते है कि आपको अपना पैसा कहा इन्वेस्ट करना चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस बारे में विस्तार से जान सकते है।
Read More -:
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Nivesh ke prakar के बारे में बात की और जाना कि निवेश या इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के होते है? (Types of Investment In Hindi)
आशा करता हूं की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और कुछ काम का लगा हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।