Bitcoin क्या है? – What is Bitcoin In Hindi [पूरी जानकारी]
Bitcoin एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसको खरीदने की होड़ पूरी दुनिया में मची हुई है। भारत में बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी तेजी आग की तरह फैल रहा है क्योंकि इससे काफी सारे लोगो ने बहुत जल्दी काफी सारा पैसा कमाया है।
तो दोस्तों आईये जानते है कि असल में Bitcoin Kya Hai? लेकिन बिटकॉइन और इसके कांसेप्ट के बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है कि करेंसी क्या होती है तो आइये सबसे पहले जानते है कि करेंसी क्या होती है?
करेंसी क्या होती है?
हर देश की अपनी एक करेंसी होती है जिसका उपयोग उस देश के लोग सामानो की खरीदी और बिक्री के लिए करते है। उदाहरण के लिए, भारत की करेंसी रुपया (INR) है, अमेरिका की करेंसी USD है जिसका उपयोग लोग सामानो की खरीदी और बिक्री के लिए करते है।
जिस तरह हम इन देशी कर्रेंसीओ (INR, USD) का उपयोग सामान के लेनदेन के लिए करते है ठीक उसी तरह हम बिटकॉइन का भी उपयोग Transaction के लिए कर सकते है। मगर फर्क इतना है कि INR, USD को हम छू कर अनुभव कर सकते है लेकिन बिटकॉइन को हम छू कर अनुभव नहीं कर सकते क्योकि ये डिजिटल रूप में होती है।
बिटकॉइन पिछले कुछ वर्षो में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुवा है और हल ही में देश की वित्त मंत्री द्वारा भी बजट पेश करते समय इसको लेकर एक प्रस्ताव लाया हुआ है?
तो आइये अब विस्तार से जानते है कि बिटकॉइन क्या है? (Bitcoin meaning in Hindi) बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी काम कैसे करती है? बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? और बिटकॉइन से लोग पैसा कैसे कमा सकते है? आदि के बारे में।
बिटकॉइन क्या है? (What is Bitcoin In Hindi)
बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है, जिसे वर्चुअल करेंसी भी कह सकते हैं। इसे छुआ नहीं जा सकता ना ही महसूस किया जा सकता है यह virtual होती है और क्योंकि यह डिजिटल फॉर्म में होती है इसलिए इसे डिजिटल करंसी भी कहते हैं।
बिटकॉइन को सातोशी नकामोतो नामक एक अभियन्ता ने 2008 में बनाया था। यह पहली Cryptocurrency थी जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित थी।
हालाँकि आज बहुत सारे बिटकॉइन जैसे और भी क्रिप्टो बनती चली जा रही है। लेकिन बिटकॉइन अभी भी सबसे बड़ा, सबसे प्रभावशाली और सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी से एक है।
बिटकॉइन पर किसी ऑर्गेनाइजेशन और सरकार का हाथ नहीं होता, इसलिए यह काफी रिस्की माना जाता है। कोई एक संस्था इसे कण्ट्रोल नहीं करती इसलिए बिटकॉइन के प्राइस में किसी एक संस्था का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
उदाहरण के लिए, यदि बिटकॉइन china में बैन कर देते है तो china को छोड़कर और सभी देश से हम इसे खरीद और बेच सकते है। क्योकि बिटकॉइन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जो की decentralization के सिद्धांत पर कार्य करता है।
ब्लॉकचेन और decentralization में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े -: Blockchain Kya Hai
बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
बिटकॉइन का इस्तेमाल निम्नलिखित कारणों से किया जाता है -:
1) निवेश करने के लिए -:
अधिकतर लोग अभी तक बिटकॉइन का इस्तेमाल निवेश करने में कर रहे थे लेकिन अभी खबर आ रही है बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल लेन-देन में किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए, कुछ विदेशों में लेन-देन में बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी तरह डिजिटल ऐसेट के रूप इसे लंबे समय तक भी रखा जा सकता है और अच्छा return निकाला जा सकता है।
2) ट्रांसक्शन करने के लिए -:
बिटकॉइन का इस्तेमाल बड़ी ट्रांजैक्शन करने के लिए आप कर सकते हैं। आप क्रिप्टो वॉलेट से बिटकॉइन को सिर्फ चंद मिंटो में किसी को भेज सकते है। इसके लिए आपको दूसरे आदमी की वॉलेट एड्रेस चाहिए होता है। फिर आप उसे तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं यदि हम बैंक की बात करें तो उसमें हमें किसी बैंक पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। आप साल के 365 दिन और 24 घंटे में कभी भी ट्रांसक्शन कर सकते है।
बिटकॉइन के फायदे क्या है? (Advantages of Bitcoin In Hindi)
- इससे बड़ी से बड़ी ट्रांसक्शन बहुत ही जल्दी कर लेते है।
- आप पैसे का लेन – देन गुप्त रख सकते है।
- बिटकॉइन में निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
बिटकॉइन के नुकसान क्या है? (Disadvantages of Bitcoin In Hindi)
- क्युकी यह सरकार कंट्रोल नहीं करती इसलिए इससे किसी तरह का फ्रॉड या धोखाधड़ी हो सकता है।
- इसमें निवेश करना भारी पड़ सकता है आपका सारा पैसा डूब भी सकता है।क्योकि इसे कोई सेंट्रल अथॉरिटी या गवर्नमेंट अथॉरिटी कण्ट्रोल नहीं करता।
- यदि कोई क्रिप्टो एक्सचेंज बंद हो जाता है या कंपनी भाग जाती है तो आप किसी से रिपोर्ट नहीं कर सकते।
बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी काम कैसे करती है ?
बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है जिसमे कई सारे ब्लॉक बने होते है और हर ब्लॉक में डाटा सेव होता है।
यदि कोई इसे हैक भी करना चाहे तो इसे हैक नहीं कर सकता क्योकि इसे हैक करने के लिए हैकर को सभी ब्लॉक का डेटा चेंज करना होगा और चूँकि बिटकॉइन एक Decentralized डिजिटल करेंसी है इसलिए ये पुरे नेटवर्क में शेयर्ड होता है और क्युकी ब्लॉक का डाटा बहुत सारे कंप्यूटर में सेव होता है इसलिए उसे एक समय पर चेंज करना असंभव है।
बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाते हैं?
बिटकॉइन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज से बिटकॉइन को Buy करना होता है।
बिटकॉइन खरीदने के लिए भारत में बहुत से क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म मौजूद है जहां से आप बिटकॉइन को खरीद सकते हैं और निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
भारत का सबसे अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है Coinswitch Kuber और Wazirx, जिसमें आप बहुत कम फीस में ही बिटकॉइन को खरीद सकते हैं।
बिटकॉइन खरीदने के लिए पहले आपको एक्सचेंज प्लेटफार्म में अपना बैंक अकाउंट लिंक करके उसमे कुछ पैसे डिपाजिट करना होता है।
बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी कब खरीदना और बेचना है यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है आप दिन के 24 घंटे में कभी भी खरीद, बेच सकते है।
इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आज बिटकॉइन 3200000 रुपए का है तो आपको ₹3200000 नहीं लगाने होंगे आप केवल ₹100 में भी बिटकॉइन को खरीद सकते हैं जिसे फ्रेक्शन कहते हैं। मतलब आपको 100 रूपये में बिटकॉइन के कुछ पॉइंट्स मिल जायेंगे।
क्या 2022 में बिटकॉइन पर टैक्स लगेगा?
हाल ही में 2022 के बजट में ऐलान कर दिया है कि अगर क्रिप्टोकरंसी में आपको कोई प्रॉफिट होता है तो उसका 30% फ्लैट टैक्स और एक 1% TDS आपको सरकार को देना होगा।
FAQ – Frequently Asked Questions
Q1. एक बिटकॉइन कितने रुपए का आता है?
Ans : एक बिटकॉइन की कीमत समय के साथ घटती बढ़ती रहती है, वर्तमान समय के अनुसार एक बिटकॉइन की कीमत 32 लाख रूपए है।
Q2. बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?
Ans : बिटकॉइन एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है जो की decentralized ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है इसलिए इस पर किसी भी देश का कण्ट्रोल नहीं है और इसी लिए इसे किसी एक देश की करेंसी नहीं कह सकते।
Q3. बिटकॉइन का मालिक कौन है?
Ans : वैसे तो ये कोई प्राइवेट संपत्ति नहीं है लेकिन Satoshi Nakamoto ने बिटकॉइन को सन 2008 में पेश किया था और इसीलिए Satoshi Nakamoto को बिटकॉइन का मालिक कह सकते है।
Q4. बिटकॉइन कैसे बनता है?
Ans : बिटकॉइन माइनिंग के माध्यम से बनते है और एक बिटकॉइन में 10 करोड़ Santoshi होते है। जिस तरह एक रूपये में 100 पैसे होते है वैसे ही एक बिटकॉइन में 10 करोड़ Santoshi होते है। उदाहरण -: 0.000001 BTC, यहाँ BTC बिटकॉइन का प्रतिनिधित्व करता है।
Read More -:
- Virtual Currency क्या है? – What is Virtual Currency In Hindi
- Digital Currency क्या है? – What is Digital Currency In Hindi
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- CBDC क्या है? – What is Central Bank Digital Currency In Hindi
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
- बिटकॉइन माइनिंग क्या है? – What is Bitcoin Mining In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें Bitcoin के बारे में बात की और जाना कि बिटकॉइन क्या है? (What is Bitcoin In Hindi) बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी काम कैसे करती है ? बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? और बिटकॉइन से लोग पैसा कैसे कमा सकते है?
आशा करता हूँ कि आपको Bitcoin Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी Bitcoin In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।