Ethereum क्या है? इथेरियम का भविष्य क्या है सम्पूर्ण जानकारी
सन 2015 में 50 रूपए की Value के साथ में एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी Market में आयी जिसके ऊपर किसी को कोई खास भरोसा नहीं था। लेकिन आज के समय वही क्रिप्टोकरंसी Billion Dollars से ज्यादा की Cryptocurrency बन चुकी है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Ethereum की।
2015 से लेकर के 2022 तक Ethereum की Value 50 रूपए से 2,38,305 रूपए पहुंच चुकी है। किसी भी करेंसी का इतनी तेजी से विकास करना एक बहुत बड़ी बात है और इसकी इसी ग्रोथ ने इस पर पूरी दुनिया की नजरें टिका दी है।
आज बहुत से लोग यह जानना चाहते है कि Bitcoin का रिप्लेसमेंट क्या हो सकता है, तो हम आपको बताना चाहते है कि यदि आप क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो इसके लिए bitcoin की जगह आप Ethereum का इस्तेमाल कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह इथेरियम क्या है? (What is Ethereum In Hindi)
तो आइये अब बिना समय गवाए जान लेते है कि इथेरियम क्या है? (What is Ethereum In Hindi)
इथेरियम क्या है? (What is Ethereum In Hindi)
Ethereum एक क्रिप्टोकरेंसी है तथा इस क्रिप्टोकरंसी के coin का नाम Ether है। Ether एक डिजिटल मुद्रा है और इसका उपयोग सामान्य तौर पर Ethereum Network पर होता है।
Ethereum बिल्कुल बिटकॉइन की तरह एक डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी है। यानी कि कोई भी सेंट्रल बैंक या कोई व्यक्ति या कोई अन्य संस्था इस क्रिप्टोकरंसी को नियंत्रित नहीं कर सकती, और ना ही इसके भाव में उतार चढ़ाव कर सकती है।
यह पूर्ण रूप से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं, और इसीलिए यह डिसेंट्रलाइज ट्रांजैक्शन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है।
यदि आज के समय देखा जाए तो बिटकॉइन के बाद में सबसे बेहतरीन और सबसे महंगी क्रिप्टोकरंसी का Ethereum ही है।
जब से बिटकॉइन Market में आया है उसके बाद में अन्य क्रिप्टोकरेंसी की Value अपने आप घट गई। क्योंकि बिटकॉइन अपने आप में पहली, और सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरंसी है। इसके ठीक बाद में Ethereum ही एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसने बहुत तेजी से growth करी है।
आज के समय तकरीबन 12 मिलियन से ज्यादा Ethereum को mine किया जा चुका है। इसकी mining process बिल्कुल बिटकॉइन की तरह ही है। लेकिन फिर भी यह बिटकॉइन से बिल्कुल अलग है। Ethereum बिटकॉइन की तुलना में काफी तेज व काफी फास्ट है।
Ethereum का आविष्कार किसने किया? (Who Invented Ethereum In Hindi)
Ethereum का अविष्कार रशियन कैनेडियन Vitalik Buterin ने किया था। Vitalik Buterin ने Ethereum का अविष्कार तब किया था जब वे मात्र 19 वर्ष की आयु के थे, और आज के समय Vitalik Buterin इनकी कुल नेटवर्थ $1B से ज्यादा है और इसके पीछे सारा योगदान Ethereum का ही है।
आज के समय Ethereum एक सबसे सुरक्षित क्रिप्टोकरंसी में से एक है। Ethereum के द्वारा आज के समय सामान्य तरीके से पेमेंट किया जाता है। हालांकि Ethereum कोई स्पेशल करेंसी नहीं है, यह अपने Ether Coin के साथ में पेमेंट करती है। इसका Ether Coin इसका टोकन भी कहलाता है। Ether Coin का इस्तेमाल मूल रूप से प्लेटफार्म पर ही किया जाता है।
इथेरियम की शुरुआत कब हुई?
30 जुलाई 2015 वह दिन था जिस दिन Ethereum की शुरुआत हुई थी। इसी दिन बटरिंग ने Ethereum को लाइव किया था, और सभी के लिए अवेलेबल किया था।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित इस क्रिप्टोकरंसी नेटवर्क की मदद से आज के समय Ethereum सबसे बेहतरीन क्रिप्टोकरंसी और सबसे कामयाब क्रिप्टोकरंसी के तौर पर उभरी है। शायद 30 जुलाई 2015 का दिन दुनिया के लिए एक बेहतरीन दिन बन था।
इथेरियम किस प्रकार काम करता है? (How Ethereum Work In Hindi)
Ethereum मूल रूप से एक ओपन सोर्स ब्लॉकचेन आधारित प्लेटफार्म है, जो कि विभिन्न प्रकार के व्यवसाय या फिर वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ मनोरंजन के क्षेत्र में भी पैसों के ट्रांजैक्शन में काम आता है।
नोट -: यहां पर पैसों की जगह क्रिप्टोकरंसी का ट्रांजैक्शन होता है।
Ethereum प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने के लिए एक DAP जिसे Decentralized Application Platform कहा जाता है, का इस्तेमाल करना पड़ता है, और यहां पर Transaction Fees को GAS कहा जाता है।
यदि आप भी Ethereum को काम में लेना चाहते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए प्रोसेस बहुत आसान है जो की निचे बताया गया है -:
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक Cryptocurrency Exchange इनस्टॉल करना होगा।
- Cryptocurrency Exchange की मदद से आप Ethereum को खरीद सकते है और अन्य क्रिप्टोकरंसी भी खरीद सकते है।
- Cryptocurrency Exchange को इनस्टॉल करने के ठीक बाद में आपको अपनी केवाईसी पूरी करके अपना बैंक अकाउंट उस Cryptocurrency Exchange के साथ में जोड़ लेना है।
- Cryptocurrency Exchange से बैंक अकाउंट कनेक्ट के बाद में आप अब Ethereum खरीदने के लिए तैयार हैं. हांलाकि आपको Ethereum स्टोर करने के लिए डिजिटल वॉलेट की आवश्यकता होगी जो आपको Cryptocurrency Exchange के साथ ही मिलेगा।
- अब आपके पास में Cryptocurrency Exchange प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, Cryptocurrency Exchange के साथ बैंक अकाउंट भी ऐड किया हुआ है, और अब आप को बैंक अकाउंट से अपने वॉलेट में कुछ पैसों का ट्रांजैक्शन करना होगा।
- आप एक बार ₹500 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- ₹500 में आप Ethereum का एक छोटा हिस्सा आसानी से खरीद सकते हैं।
- इसके बाद में अब आप Ethereum खरीदने के लिए तैयार हैं। अब आपको मार्केट-प्लेस पर जाकर Ethereum को खरीदने का आर्डर place करना होगा।
- जब आप आर्डर प्लेस करेंगे उसके तुरंत बाद ही आपके पास में Ethereum आपके वॉलेट में आ जाएगा, आप चाहे तो इस Ethereum को होल्ड कर सकते हैं या फिर बेच सकते हैं। इस ethereum के साथ आप ट्रेडिंग भी कर सकते है।
इस प्रकार आप Ethereum प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसी प्रकार Ethereum काम करता है।
Ethereum की कीमत क्या है?
आज के समय एक Ethereum की कुल कीमत $3,125 हो चुकी है। यानी कि इसकी कीमत आज के समय 2,38,154 रूपए हो चुकी है, तथा इसकी कुल Market capitalization 375.414 बिलियन है।
Ethereum की फुली डाइल्यूटेड Market capitalization 374 बिलीयन डॉलर की है। तथा हर 24 घंटे में यहां पर $10B से ज्यादा का वॉल्यूम up & down होता रहता है, इसके अलावा आज के समय कुल 120 मिलियन Ethereum mine किया जा चुका है।
Ethereum का भविष्य क्या है?
आज के समय बहुत से ऐसे ज्ञानी क्रिप्टोकरंसी गुरु है जिन्होंने इस बात की भविष्यवाणी करी है कि Ethereum आने वाले भविष्य में भी लगभग इसी प्रकार से आगे बढ़ेगा और बिटकॉइन को सबसे बेहतरीन टक्कर देगा। इसलिए लोगों को Ethereum में निवेश जरूर करना चाहिए,
अतः हम यह कह सकते हैं कि Ethereum का भविष्य बहुत सुनहरा नजर आ रहा है। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि आज के समय पूरे विश्व में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो Ethereum के द्वारा चीजों के ऊपर ट्रांजैक्शन को एक्सेप्ट करती है।
यानी कि आप किसी भी चीज को खरीदते समय Ether Coin से पेमेंट कर सकते हैं।
यदि आपके पास में पैसे हैं, और आपके पास निवेश करने के लिए अच्छी क्षमता है, तो आपको Ethereum में जरूर निवेश करना चाहिए।
नोट -: Bankks से लोन लेकर के निवेश करना मूर्खता होगी, तो आप केवल उतना की पैसा निवेश करे जिसे आप कम से कम एक दो साल होल्ड करके रख सके।
Ethereum और बिटकॉइन में क्या अंतर है?
Ethereum और बिटकॉइन में काफी ज्यादा अंतर है जैसे कि-
- Ethereum में जो ब्लॉकचेन इस्तेमाल होती है उसका ब्लॉक काफी छोटा होता है, इसीलिए बिटकॉइन के ब्लॉक को माईन करने में 10 मिनट लगता है, और Ethereum के माइन को 15 सेकेंड से भी कम लगता है।
- Ethereum का स्ट्रक्चर थोड़ा सोफिस्टिकेटेड है, और कॉन्प्लेक्स स्ट्रक्चर नहीं है।
- बिटकॉइन की तुलना में इसे माइन करना भी काफी आसान है।
- Ethereum का, बिटकॉइन की की तुलना में माइनिंग ले लिए बहुत कम ट्रांजैक्शन फीस है।
- Ethereum को बनाने में बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसके लिए यह यूजर्स को एक अच्छा अनुभव प्रदान करती है।
FAQ’s
Q1. Ethereum कब लांच हुआ था?
Ans. 30 July 2015 वह दिन था जब Ethereum को लांच किया गया था. इसका ब्लूप्रिंट, एक वाइट पपेर पर सन 2014 में तैयार कर लिया गया था.
Q2. Ethereum की शुरुआती कीमत क्या थी?
Ans. 30 जुलाई 2015 को जब Ethereum पहली बार लाइव किया गया था, तब इसकी कुल कीमत 50₹ थी .
Read More -:
- Virtual Currency क्या है? – What is Virtual Currency In Hindi
- Digital Currency क्या है? – What is Digital Currency In Hindi
- CBDC क्या है? – What is Central Bank Digital Currency In Hindi
- Cryptocurrency : आसान शब्दों में जाने क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करता है?
- Blockchain क्या है? – What is Blockchain Technology In Hindi
- Bitcoin क्या है? – What is Bitcoin In Hindi [पूरी जानकारी]
- बिटकॉइन माइनिंग क्या है? – What is Bitcoin Mining In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में हमने Ethereum के बारे में बात की और जाना कि इथेरियम क्या है? (What is Ethereum In Hindi), Ethereum का आविष्कार किसने किया? और Ethereum का भविष्य क्या है?
आशा करता हूँ कि आपको Ethereum Kya Hai? के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
यदि आपको अभी भी What is Ethereum In Hindi से संबंधित कोई भी अब भी प्रश्न है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जो कि क्रिप्टोकरंसी technology में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें जरूर शेयर करें।
Great knowledge i really liked it……